राजस्थान सामान्य ज्ञान - Rajsthan general knowledge |
राजस्थान सामान्य ज्ञान - Rajsthan general knowledge -
दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है आज में आपको राजस्थान से सम्बंधित कुछ प्रश्न बताने जा रहा हूँ और में आपको राजस्थान के सामान्य ज्ञान के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताने की कोशिश करूँगा
राजस्थान से सम्बंधित सामान्य ज्ञान - rajsthan general knowledge in hindi -
- राजस्थान की राजधानी कहाँ पर है? जयपुर
- गुरुनानक संस्थान कहाँ पर स्थित है ? जयपुर
- कला संस्थान कहाँ स्थित है? जयपुर
- संगीत भारती संस्थान कहाँ पर स्थित है? बीकानेर
- राजस्थानी शोध संस्थान कहाँ पर स्थित है? जोधपुर
- राज्य सचिवालय कहाँ स्थित है? जयपुर
- राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी कहाँ स्थित है? जयपुर
- राजस्थान सिंधी अकादमी कहाँ स्थित है? जयपुर
- राजस्थान साहित्य अकादमी संस्थान कहाँ स्थित है? उदयपुर
- राजस्थानी संस्कृत अकादमी कहाँ स्थित है? जयपुर
- राजस्थानी उर्दू अकादमी संस्थान कहाँ स्थित है? जयपुर
- राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है? 30 मार्च
- राजस्थान में लोक सभा सीटें कितनी है? 25
- राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग कौनसा है? अजमेर
- राजस्थान का मध्यवर्ती जिला कौनसा है? नागौर
- राजस्थान में कुल कितने संभाग है? सात
- राजस्थान में सर्वाधिक जनसँख्या वाला संभाग कौनसा है? जयपुर
- राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या वाला संभाग कौनसा है? कोटा
- राजस्थान का सबसे कम साक्षरता वाला संभाग कौनसा है? जोधपुर
- राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला संभाग कौनसा है? जयपुर
- राजस्थान का नवीनतम संभाग कौनसा है? भरतपुर
- राजस्थान का राज्य पक्षी कौनसा है? गोडावण
- राजस्थान का राज्य पुष्प कौनसा है? रोहिड़ा
- राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा है? खेजड़ी
- राजस्थान का राज्य खेल कौनसा है? बास्केटबॉल
- राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है? घूमर
- राजस्थान का राज्य गीत कौनसा है? केसरिया बालम
- राजस्थान का शास्त्रीय नृत्य कौनसा है? कत्थक
- राजस्थान में सर्वाधिक ऊँट किस जिले में है? जैसलमेर
- ऊँट के गले का आभूषण क्या कहलाता है? गोरबंद
- जयपुर की स्थापना किसने व कब की थी? सवाई जयसिंह 18 नवंबर 1727
- राजस्थान में राज्य सभा की कितनी सीटें है? दस
- राजस्थान में विधानसभा की कुल कितनी सीटें है? 200
- राजस्थान में प्रथम आम चुनाव कब हुए थे? सन 1952
- किस जिले की आकृति घोड़े के नाल जैसी है? चित्तौडग़ढ़
- कोटा जिले के संस्थापक कौन थे? माधोसिंह
- बाड़मेर जिले की स्थापना किसने की थी? बागभट्ट ने
- बूंदी जिले की स्थापना किस शासक ने की थी? राव देवा ने
- फलों की नगरी के नाम से जाना जाता है? श्रीगंगानगर
- राजस्थान का अन्नागार किस जिले को कहा जाता है? श्रीगंगानगर
राजस्थान सामान्य ज्ञान - Rajsthan general knowledge - बागानों की भूमि किसे कहते हैं? श्रीगंगानगर
- उन का घर किस जिले को कहा जाता हैं? बीकानेर
- राजस्थान की स्वर्ण नगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता है? जैसलमेर को
- राजस्थान के किस जिले को हवेलियों का नगर कहते हैं? जैसलमेर को
- रेगिस्तान का गुलाब किस जिले को कहते हैं? जैसलमेर को
- राजस्थान की थार नगरी किस जिले को कहते हैं? बाड़मेर को
- राजस्थान के किस जिले को सुवर्णगिरि कहते हैं? जालौर
- राजस्थान का पंजाब किसे कहते हैं? जालौर
- मेवा नगर किस जिले को कहते है? बाड़मेर
- राजस्थान का खजुराहो किसे कहते हैं? किराडू के मंदिर को
- राजस्थान में ग्रेनाइट नगरी किसे कहते हैं? जालौर
- राजस्थान में देवनगरी किसे कहते हैं? सिरोही
- राजस्थान का शिमला किसे कहा जाता है ? माउंट आबू
- राजस्थान का हिमालय किसे कहा जाता है? माउंट आबू
- राजस्थान का कश्मीर किस जिले को कहा जाता है ? उदयपुर
- सैलानियों का स्वर्ग किसे कहा जाता है? उदयपुर
- आदिवासियों का शहर किस जिले को कहा जाता है? बांसवाड़ा
- राजस्थान की राधा नगरी किसे कहते हैं? प्रतापगढ़ को
- राजस्थान का गौरव कहा जाता है? चित्तौरगढ़
- राजस्थान की वस्त्र नगरी किसे कहते है ? भीलवाड़ा को
- राजस्थान का कानपूर कहलाता है? कोटा
- राजस्थान की शैक्षणिक नगरी है? कोटा
- राजस्थान की औधोगिक नगरी है? कोटा
- राजस्थान का नालंदा किसे कहते हैं? कोटा
- राजस्थान का नागपुर कहलाता है? झालावाड़
- विरासत का शहर किसे कहते हैं? झालावाड़ को
- घंटियों का शहर किसे कहते हैं? झालरापाटन
- वराह नगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता है? बारां जिले को
- डांग की रानी किस जिले को कहा जाता है? करौली
- पूर्व का पेरिस किसे कहते हैं? जयपुर को
- गुलाबी नगरी किसे कहते हैं? जयपुर को
- पन्ना की नगरी किसे कहते हैं? जयपुर को
- रत्नो की नगरी किसे कहते हैं? जयपुर को
- राजस्थान की हाई टेक सिटी किसे कहते हैं? सीकर को
- औजारों की नगरी किसे कहते हैं? नागौर
- सूर्य नगरी किसे कहते हैं? जोधपुर को
- राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं? अजमेर को
- बावड़ियों का शहर किसे कहते हैं? बूंदी को
- राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे? सरदार गुरुमुख निहालसिंह
- जोहड़ वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध कौन हैं? राजेन्द्रसिंह
राजस्थान सामान्य ज्ञान - Rajsthan general knowledge - राजस्थान के किस ;जिले में दशहरा मेला लगता है? कोटा जिले में
- कृष्ण भक्त मीराबाई का मंदिर कहाँ पर है? मेड़ता
- अन्न का कटोरा किस जिले को कहते हैं? श्रीगंगानगर
- तन्नोट देवी का मंदिर किस जिले में स्थित हैं? जैसलमेर
- पटवों की हवेली किस शहर में स्थित है? जैसलमेर
- राजस्थान में सर्वाधिक बकरियां किस जिले में मिलती है? बाड़मेर
- बाबा रामदेव का जन्म कहाँ पर हुआ था? अदुकासमेर
- बाबा रामदेव की माता का नाम क्या था? मैनादेवी
- बाबा रामदेव मुसलमान किसका अवतार मानते है? राजशाह पीर
- छोटा रामदेवरा किस राज्य में स्थित है? गुजरात
- मारवाड़ के पंच पीरों में किसका नाम लिया जाता है? गोगाजी
- गोगाजी की माता का नाम क्या था? बाछल
- गोगाजी के घोड़े का रंग कैसा था? नीला
- श्री देवनारायण को गुर्जर जाती के लोग किसका अवतार मानते हैं? विष्णु
- श्री देवनारायण के पिता का नाम क्या था? सवाई भोज
- देवनारायण का विवाह किसके साथ हुआ था? पीपलदे
- तेजाजी का जन्म नागौर जिले के किस गाँव में हुआ था? खरनाल
- नागवंशीय जाट परिवार में किसका जन्म हुआ था? तेजाजी
- तेजाजी का जन्म कब हुआ था? 1074
- वीर तेजाजी का विवाह किसके साथ हुआ था? पेमल