top ads

sharavati river - शरावती नदी के बारे में जानकारी

sharavati river - शरावती नदी के बारे में जानकारी

sharavati river - शरावती नदी के बारे में जानकारी
sharavati river - शरावती नदी के बारे में जानकारी

शरावती नदी भारत की एक नदी है, जो कि कर्नाटक राज्य में बहती है |


शरावती नदी का उदगम ( origin of sharavati river )

इस नदी का उदगम कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिले के तीर्थहल्ली के अंबु तीर्थ से 730 मीटर की ऊंचाई से हुआ है |


sharavati nadi की लंबाई

इस नदी की कुल लंबाई 128 किलोमीटर है और इसका कुल जल ग्रहण क्षेत्र 2985 वर्ग किलोमीटर है |


शहर

यह नदी अनेक शहरों से होकर गुजरती है, जिनके नाम सागर, कर्नाटक और होन्नावर है |


sharavati river की विशेषता

इस नदी का उदगम कर्नाटक राज्य से हुआ है और इसी राज्य में बहती हुई यह नदी इसी राज्य में समाप्त हो जाती है |

यह नदी भारत की गिनी चुनी नदियों में से एक है, जो पश्चिम की तरफ बहती है |


sharavati nadi का मुहाना

यह नदी अपने उदगम स्थल से निकलकर लगभग 128 किलोमीटर की दूरी तय करती हुई कर्नाटक राज्य के उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावर के समीप अरब सागर में गिरती है |


FAQs

शरावती नदी पर कौनसा जलप्रपात है ?

शरावती नदी पर जोग जलप्रपात है |


शरावती जल विद्युत परियोजना कौनसी नदी पर है ?

शरावती जल विधुत परियोजना शरावती नदी पर है |


कटनी नदी के बारे में भी पढ़ें - read this