top ads

kirana store business plan in hindi - किराने की दुकान का बिजनेस

kirana store business plan in hindi - किराने की दुकान का बिजनेस

kirana store business plan in hindi - किराने की दुकान का बिजनेस
kirana store business plan in hindi - किराने की दुकान का बिजनेस


किराना स्टोर –

हैल्लो, दोस्तों कैसे हैं आप सभी | उम्मीद करता हूँ कि आप सभी कुशल मंगल होंगे |

आज हम आपके लिये किराना स्टोर बिज़नेस प्लान के बारे में बात करने वाले हैं कि यह बिज़नेस क्या है और इसे कैसे शुरू किया जा सकता हैं और कितनी लागत, मुनाफा आदि |

क्या कभी आपने सोचा है कि यदि आपके आसपास के क्षेत्र, गली, मोहल्ले में या गाँव में grocery shop यानि किराने की दुकान न होती तो क्या होता |

अब आप खुद ही सोचिये कि यदि आपके आसपास ग्रोसरी स्टोर नहीं होता हो फिर आपको अपनी जरुरत का सामान खरीदने के लिये किसी दुसरे गाँव या फिर शहर से खरीदना होता |

किराना स्टोर जितना कस्टमर्स के लिये महत्वपूर्ण होता है उतना ही अधिक महत्वपूर्ण यह बिज़नेस एक बिजनेसमैन के लिये भी होता है |

जब भी हम कोई बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो उसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण एक बिज़नेस आईडिया होता है और आज हम इसी बिज़नेस प्लान के बारे में बात करने वाले हैं |

अब अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आप यहाँ पर kirane ki dukan chalane ka tarika सीखने वाले हैं |

 

Kirana store kya hota hai ?

kirana store business plan in hindi - किराने की दुकान का बिजनेस
kirana store business plan in hindi - किराने की दुकान का बिजनेस


अब अगर हम किराना स्टोर बिज़नेस की बात करें तो इसे किराने की दुकान, मिनी ग्रोसरी स्टोर या परचून की दुकान भी कहा जाता है |

Kirana Store एक ऐसा बिज़नेस होता है जहाँ पर हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में होने वाली लगभग सभी सामग्री उपलब्ध होती है |

जैसे कि चाय, शक्कर, तेल, घी, नारियल, अगरबत्ती, दाल, आदि |

business ideas in hindi

किराने की दुकान का सामान को दुकानदार थोक विक्रेता से होलसेल किराना प्राइस लिस्ट पर खरीदकर और फिर उसे कुछ मार्जिन के साथ अपने कस्टमर्स को बेच देता है |

आज के समय में कस्टमर्स अपनी जरुरत के सामान को तीन तरीके से खरीदना पसंद करते हैं जैसे कि – किराना दुकान, सुपर मार्किट और ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर |

वर्तमान समय में जैसे जैसे कस्टमर्स को ऑनलाइन किराना सामान खरीदने के बारे में जानकारी हो रही है ठीक वैसे वैसे ही कस्टमर्स का ध्यान भी ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ भी बढ़ता जा रहा है |

कोरोना के समय में ऐसे अनेक बिजनेसमैन ने अपने बिज़नेस को काफी तेजी के साथ ग्रो किया है |

परन्तु इन सबके अलावा भी लोग अपने नजदीकी या जाननेवाले दुकानदार से सामान खरीदना पसंद करते हैं ताकि उन्हें एक सस्ते दाम पर अच्छा प्रोडक्ट मिल सके |

अक्सर लोग अपने जाननेवाले दुकान पर जाकर सामान इसलिये भी खरीदना पसंद करते हैं ताकि उन्हें उधारी में भी सामान आसानी से मिल सके |

कई बार कस्टमर्स किसी छोटी बड़ी वस्तुओं के लिये भी अपने नजदीकी शॉप पर जाना पसंद करते हैं और किराने के सामान में कस्टमर्स अभी भी ऑफलाइन सामान ही खरीदना पसंद कर रहे हैं |

 

किराना स्टोर कैसे शुरू करें –

अगर बात की जाए कि किरण स्टोर को शुरू करने के लिये क्या करना चाहिये तो इसके जवाब में हम कह सकते हैं कि आप इस बिज़नेस को अपने गाँव में या अपने घर से शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं |

दोस्तों इस बिज़नेस को करने के लिये आपको किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है और यह बिज़नेस एक profitable business ideas है |

आप होलसेल या थोक सामान को खरीदकर उसे अपनी दुकान के माध्यम से खेरची में बेचकर अच्छी इनकम यानि महीने के 10000 से लेकर आप 25000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |

इस बिज़नेस को करने के लिये आपके पास एक रूम या इससे अधिक अपनी जरुरत के हिसाब से मैनेज कर सकते हैं |

उसके बाद आपको मार्किट से सामान को खरीदकर उसे अपनी दुकान पर रखकर उसे कस्टमर्स को बेच सकते हैं |

 

किराना स्टोर के फायदे –

दोस्तों, अगर देखा जाए तो ऑनलाइन शॉपिंग की बजाय किराना स्टोर से सामान खरीदने के अनेक फायदे हैं |

अगर कस्टमर्स लोकल किराना स्टोर से दुकानदार से सामान खरीदते हैं तो उसे बदलकर अपनी पसंद का सामान भी खरीद सकते हैं |

लोकल किराना स्टोर से सामान खरीदने का एक फायदा यह है कि इसे घर के छोटे बच्चे भी आसानी से खरीद सकते हैं |

इससे कस्टमर्स और दुकानदार के साथ आपसी सम्बन्ध बना रहता है और वो ही कस्टमर्स अन्य दुकान की बजाय उसी दुकान से सामान खरीदने के बारे में सोचते हैं |

business ideas hindi

अधिकतर दुकाने कस्टमर्स के घर के पास होने की वजह से सामान को जल्दी और आसानी से दुकान से अपने घर तक ले जाया जाता है |

जब दुकान पर एक ही कस्टमर बार बार जाता है और यदि कस्टमर्स और दुकानदार के बीच जान पहचान हो जाती है तो फिर कस्टमर दुकान से सामान को कुछ नकदी और कुछ उधारी के माध्यम से भी खरीद सकता है |

 

Kirana dukan profit

किराने की दुकान में प्रॉफिट मार्जिन भी प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है जैसे कि लोकल प्रोडक्ट में प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा रहता है और ब्रांडेड प्रोडक्ट में प्रॉफिट का मार्जिन कम रहता है |

इसमें लाभ का मार्जिन अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग रहता है किसी प्रोडक्ट में 02% तो किसी किसी प्रोडक्ट में 20% तक का मार्जिन होता है |

 

 

किराना दुकान खोलने का खर्च

यदि हम बात करें कि किराना दुकान खोलनें के लिये कितना पैसा लगेगा तो आप इसे कम से कम 40000 से 80000 रुपये तक एक अच्छी दुकान को शुरू करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं |

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये पैसों की कोई सीमा नहीं होती है जैसे कि अगर आप बहुत ही कम राशी यानि 25000 से भी इसे शुरू कर सकते हैं परन्तु इसमें आपकी दुकान थोड़ी खाली दिखाई देगी और आपके पास सभी सामग्री भी मौजूद नहीं होगी |

आप इस बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा अपनी क्षमता अनुसार भी सकते हैं और यदि कस्टमर आपसे संतुष्ट रहता है तो फिर आपके बिज़नेस के ग्रो करने के चांस काफी बढ़ जाते हैं |

 

किराने की दुकान को मैनेज कैसे करें ?

kirana store business plan in hindi - किराने की दुकान का बिजनेस
kirana store business plan in hindi - किराने की दुकान का बिजनेस


दोस्तों, अगर आपने भी किराने की दुकान को खोलने का मन बना लिया है तो फिर अब बात आती है इसे मैनेज करने की |

Business management

किराना स्टोर का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस प्लान है जो बारह महीने चलता रहता है और आये दिन कस्टमर्स अपनी जरुरत के हिसाब से सामान खरीदता ही रहता है |

अब अगर आप ये सोच रहे है कि किराना स्टोर को मैनेज कैसे करें या दुकान में क्या क्या सामान रखना चाहिए तो फिर इसके जवाब में हम कह सकते है कि एक किराना स्टोर में वो सभी जरुरी सामान होना चाहिए जो आपके आसपास के क्षेत्र में प्रचलित हो |

हमारे दैनिक जीवन में काम आने वाली हर छोटी बड़ी सामग्री को आप अपनी लिस्ट में शामिल करें |

 

किराना सामान आइटम लिस्ट

अब अगर बात की जाए कि किराना सामान की लिस्ट कैसे बनाएं तो इसके जवाब में हम कह सकते है कि एक किराना स्टोर में रखने योग्य आने सामग्री होती है जिसे बेचकर दुकानदार अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है |

हम यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण सामग्री के बारे में बात कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है जैसे कि – नमक, दाल, चावल, आटा, मसाला पाउडर, मूंगफली, तेल, शक्कर, घी, रवा, बुरा, पोहा, मैदा, बेसन, मिर्च, बिस्कुट, काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता, मखाना, मुनक्का, नमकीन, कुरकुरे, टूथपेस्ट, ब्रश, चाय, शेम्पू, पापड़, साबुन आदि |

 

 

किराना सामान कहाँ सस्ता मिलता है ?

अब हम बात करने वाले है कि किराना सामान सस्ता कहाँ मिलता है तो हम कह सकते है कि आजकल हर शहर में किराना सामान के लिये थोक विक्रेता मौजूद रहते है जो सस्ते में प्रोवाइड करते है |

आप भी अपने शहर के थोक विक्रेता की तलाश करके उनसे संपर्क करके वहां से सामन को खरीद सकते हैं |

 

किराना स्टोर खोलने की जानकारी

अगर आप भी इस बिज़नेस में अपने करियर की तलाश कर रहे हैं तो फिर आपको यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा |

यहाँ पर आपको यह निर्धारित करना होगा कि आप जिस किसी गाँव या शहर या फिर क्षेत्र में अपनी दुकान खोलना चाहते हैं वहां पर पहले से किराने की दुकान है या नहीं और क्या वाकई वहां पर किराना स्टोर की जरुरत है |

अब अगर आप उस क्षेत्र में अपनी किराने की दुकान खोलना चाहते हैं तो फिर आपको यह भी देखना होगा कि क्या सच में वहां पर उस चीज़ की काफी डिमांड हो रही है या नहीं |

यदि उस क्षेत्र में इसकी डिमांड काफी ज्यादा हो रही है तो फिर आप इसे जल्द से जल्द शुरू कर सकते है और अगर नहीं हो रही है तो फिर आप किसी अन्य लोकेशन को भी तलाश कर सकते हैं |

वैसे तो किराना स्टोर बारह महीने और हर जगर पर चलने वाला एक profitable business है क्योंकि आये दिन कस्टमर्स को किसी ना किसी चीज की आवश्यकता होती ही रहती है और कस्टमर्स ऐसे में दुकान से सामान खरीदने के लिये दुकानदार के पास जाते है |

 

किराने की दुकान की मार्केटिंग कैसे करें ?

किसी भी बिज़नेस के सफल होने में मार्केटिंग की एक अहम् भूमिका होती है और किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के बाद उसकी मार्केटिंग करना भी बहुत ही जरुरी होता है ताकि कस्टमर्स को उस बिज़नेस के बारे में जानकारी मिल सके और जरुरत पड़ने पर कस्टमर्स दुकानदार से संपर्क भी कर सके |

मार्केटिंग कैसे करे –

अगर आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करना चाहते है तो फिर आपको अपने बिज़नेस के लिये सही मार्केटिंग का तरीका तलाश करना होगा |

मार्केटिंग के द्वारा जब लोगों को आपके बिज़नेस के बारे में जानकारी होगी तो फिर वे आपसे संपर्क करके सामान को खरीदना पसंद करेंगे और फिर इस तरह से आप एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं |

मार्केटिंग करने के तरीके –

एक दुकानदार अपने बिज़नेस की मार्केटिंग को कुछ इस प्रकार से कर सकता है जैसे कि –

कस्टमर को आकर्षित करने के लिये कुछ डिस्काउंट प्रदान करना |

दुकान के बारे में आकर्षित बोर्ड लगाना |

सोशल मीडिया के द्वारा मार्केटिंग करना |

पम्पलेट के माध्यम से मार्केटिंग करना |

 

Kirane ki dukan kaise chalaye

अब अगर हम बात करें कि Kirane ki dukan kaise khole या किराने की दुकान कैसे शुरू करें तो इसके जवाब में हम कह सकते हैं कि इस बिज़नेस को करने के लिये आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा, जो कि इस प्रकार से है –

सबसे पहले आपको अपने व्यवसाय के लिये एक बेस्ट लोकेशन का चयन करना होगा |

इसके बाद आपको अपने व्यवसाय से सम्बंधित योजना बनाना होगा जैसे कि इसमें क्या क्या सामग्री की आवश्यकता है और जो भी इसमें महत्वपूर्ण वस्तु है उसको इस व्यवसाय में शामिल करना होगा |

अपने व्यवसाय के लिये आपको उचित इंटीरियर डिजाईन करवाना होगा |

इसके पश्चात् एक बेहतर थोक विक्रेता को चुनना होगा, ताकि उससे सामान को ख़रीदा जा सके |

आपको सभी प्रकार की वस्तुओं का मार्जिन निर्धारित करना होगा |

अपने व्यवसाय के लिये एक बेहतरीन मार्केटिंग करनी होगी |

यदि इसमें आपको किसी स्टाप या हेल्पर की आवश्यकता लगे तो फिर आप एक सभ्य और ईमानदार व्यक्ति का चयन करना होगा |

किराना स्टोर के सभी सामानों का स्टाक बनाये रखना होगा |

आपको डॉक्यूमेंट यानि गवर्मेंट प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा |

इसमें आपको जोड़, घटाव, गुना भाग यदि कैलकुलेट करने का knowledge प्राप्त करना होगा |

अपने बिज़नेस से सम्बंधित सभी प्रकार के लेखा-जोखा आपको तैय्रार करना होगा |

इस तरह से आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और फिर इसमें मुनाफा कमा सकते हैं |

 

एक दुकानदार के लिये क्या जरुरी है

कस्टमर हर दुकानदार के लिये एक भगवान् का रूप माना जाता है और यदि आपकी दुकान या व्यवसाय से एक बार आपका कस्टमर आपसे संतुष्ट होकर जाता है तो फिर वो आपकी दुकान पर कई बार सामान खरीदने के लिये भी आता है और अपने साथ अन्य ग्राहकों को भी लाने की क्षमता रखता है |

यदि आपका कस्टमर आपसे संतुष्ट होकर जाता है तो फिर वो आपके लिये एक मार्केटिंग या प्रचार का भी काम करता है, इसलिये अपने बिज़नेस में एक businessman को चाहिए कि वो सबसे पहले अपने कस्टमर को उचित दाम पर सही प्रोडक्ट provide करें |

साथ ही अपने कस्टमर से अच्छी तरह से कम्यूनिकेट भी करें और अपने हर ग्राहक का मान सामान बनाये रखें |

 

एक अच्छा दुकानदार बनने के लिये क्या करना चाहिए ?

यदि कहा जाए कि एक अच्छा बिजनेसमैन कैसे बने तो इसके जवाब में हम कह सकते है कि इस बेहतर बिजनेसमैन बनने के लिये आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, जैसे कि –

अपनी दुकान पर आने वाले सभी कस्टमर्स ( ग्राहक ) को उचित मान सम्मान अवश्य दे | अब चाहे वो गरीब हो या अमीर इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है | कस्टमर आपके लिये एक भगवान् है और एक दुकानदार का फर्ज है कि अपने कस्टमर्स की सेवा यानि अच्छी सर्विस प्रदान करें |

एक दुकानदार को चाहिए कि वह अपने कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपने हर सामान को उचित दाम पर provide करें |

समय समय पर एक दुकानदार अपने कस्टमर्स के लिये ऑफर लेकर आये | जैसे कि दीपावली पर, रक्षाबंधन पर आदि |

अपनी दुकान पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे ताकि कस्टमर्स आपकी तरफ आकर्षित हो सके |

अपने दुकान की सभी वस्तुओं को अच्छी तरह से मैनेज करें और उन्हें सही दिशा और कतार में अच्छे ढंग से व्यवस्थित करें |

एक दुकानदार को चाहिए कि वो अपने कस्टमर्स के लिये पेमेंट के सभी विकल्प प्रदान करने की कोशिश करें जैसे कि उधार सर्विस, ऑनलाइन पेमेंट, ऑफलाइन पेमेंट आदि |

अपनी दुकान की ब्रांडेड वस्तु या नए-नए प्रोडक्ट सबसे आगे रखे, जिससे कस्टमर का ध्यान उनकी तरफ बढे |

अपने ग्राहकों के साथ शिष्टाचार बनाये रखे और अपने बिज़नेस को पूरी ईमानदारी, लगन और निष्ठा से बनाये रखे |

 

गाँव में किराना दूकान कैसे खोले ?

अब अगर हम बात करें कि गांव में किराना की दुकान खोलने के लिये क्या करें तो इसके लिये आपको कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे कि –

यदि आपकी दुकान में पर्याप्त जगह उपलब्ध है तो फीर आप अपनी दुकान में सभी प्रकार का सामान मैनेज कर सकते हैं |

ऐसे करने पर कस्टमर को अलग अलग दुकानों पर नहीं जाना पड़ेगा और आपकी दुकान भरी होने की वजह से आपके कस्टमर भी बढ़ते जायेंगे और फिर आपकी कमाई भी |

आप अपनी दुकान पर छोटे बच्चों से सम्बंधित वस्तुओं को रखकर उसे व्यवस्थित कर सकते हैं जिससे आपकी दुकान छोटे बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित करें |

यदि आप अपने कस्टमर को बढ़ाना चाहते है तो फिर आपको अपनी दुकान को व्यवस्थित करना आना चाहिए |

ताकि आपके प्रोडक्ट कस्टमर को साफ साफ दिखाई दे और वे आपके कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित कर सके |

भारतीय महिलाओं के लिये 20 महत्वपूर्ण बिज़नेस आइडियाज जिसे कोई भी महिला शुरू कर सकती है 


अगर आप अभी अपने लिये किराना स्टोर को खोलना चाहते है तो फिर आपको एक सही लोकेशन को भी ध्यान में रखना होगा और यदि आप पहले से ही इस बिज़नेस को कर रहे है तो फिर आपको ऊपर बताई गयी बातों को फॉलो करना होगा |