top ads

kunwari river - पढ़िये कुंवारी नदी के बारे में

kunwari river - पढ़िये कुंवारी नदी के बारे में


कुंवारी नदी ( kunwari river )

कुंवारी नदी मध्य प्रदेश की एक नदी है, जिस का कुछ भाग उत्तर प्रदेश में भी है और यह नदी सिंध नदी की एक सहायक नदी है |


कुंवारी नदी का उदगम ( origin of kunwari river )

kunwari nadi का उदगम मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बैराड़ के निकट से हुआ है |


kunvari nadi की लंबाई

इस नदी की लंबाई लगभग 460 किलोमीटर है |


शहर

इस नदी के किनारे विजयपुर और कैलारस शहर स्थित है |


kunwari nadi का मुहाना -

यह नदी अपने उदगम स्थल से निकलकर मुरैना के पठार के जल विभाजक द्वारा चंबल नदी तथा कूनो नदी से अलग हो जाती है और फिर पूर्व दिशा में चंबल नदी के समानांतर बहती हुई यह नदी सिंध नदी में समाहित हो जाती है |


FAQs -

कुंवारी नदी किसकी सहायक नदी है ?

कुंवारी नदी सिंध नदी की सहायक नदी है |


कुंवारी नदी कहाँ पर है ?

कुंवारी नदी भारत देश में बहने वाली एक नदी है |


कुंवारी नदी भारत के कितने राज्यों में बहती है ?

कुंवारी नदी भारत के दो राज्यों में बहती है, जिनके नाम मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश है |


कुंवारी नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है ?

कुंवारी नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में है |


कुंवारी नदी के किनारे कौन-कौनसे शहर है ?

कुंवारी नदी विजयपुर और कैलासरस शहर से होकर गुजरती है |


नेवज नदी के बारे में भी पढ़ें - [read this]