![]() |
budhi gandak nadi के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी |
बूढ़ी गंडक नदी
यह नदी भारत के बिहार राज्य की एक नदी है और यह नदी गंडकी नदी के पूर्व में उसके समानांतर बहती है |
budhi gandak nadi ka udgam
अब अगर बात की जाये कि बूढ़ी गंडक नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है तो
इसके जवाब में कहा जा सकता है कि इस नदी का उद्गम बिहार राज्य के
पश्चिमी चंपारण जिले में रामनगर जिले और बगहा के बीच से हुआ है |
बूढ़ी गंडक नदी की लंबाई
इस नदी की लंबाई लगभग 320 किलोमीटर है और इसका कुल जल ग्रहण क्षेत्र 10150 वर्ग किलोमीटर है |
बूढ़ी नदी की सहायक नदियां
यदि कहा जाये कि बूढी गंडक नदी की सहायक नदी के नाम कौन-कौन से है तो इसका जवाब होगा
कि इस नदी की अनेक सहायक नदियां है जिनके नाम बागमती नदी, मसान नदी, बालोर नदी,
सिकटा नदी, पंडई नदी, तिलावे नदी, धनऊती नदी, तिऊर नदी, कोहरा नदी, डंडा नदी,
सिरिस्वा नदी, कोरिया नदी, हरबोरा नदी, अंजानकोटे नदी आदि है |
बूढ़ी गंडक नदी कौन-कौनसे जिलों में बहती है ?
यह नदी पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरनगर, बेगूसराय और खगड़िया जिले से होकर गुजरती है |
budhi gandak nadi ka sangam
If, बूढी गंडक नदी के संगम की बात की जाये तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि
यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद लगभग 320 किलोमीटर तक का सफर तय करती है
और फिर अंत में यह नदी खगड़िया शहर के पास गंगा नदी में समाहित हो जाती है |
FAQs
बूढी गंडक नदी कहाँ पर है ?
यह नदी भारत के बिहार राज्य में बहने वाली एक नदी है |
बूढी गंडक नदी किसकी सहायक नदी है ?
यह नदी गंगा नदी की एक सहायक नदी है |
कामेंग नदी के बारे में उद्गम स्थल से लेकर लम्बाई, उपनाम और संगम तक की जानकारी को पढ़िये