top ads

chitravathi river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी

chitravathi river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी
chitravathi river in hindi

chitravathi river के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम से provide किया गया है, 

यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित की गयी है | 


चित्रावती नदी भारत के कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के एक नदी है और यह नदी पेन्ना नदी की एक सहायक नदी भी है |


origin of chitravathi river

यदि कहा जाये कि चित्रावती नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है तो इसका जवाब होगा

कि इस नदी का उदगम कर्नाटक राज्य के चिक्कबल्लापुर जिले से हुआ है |


chitravathi nadi ki lambai

इस नदी की लंबाई लगभग 205 किलोमीटर है और इसका कुल जल ग्रहण क्षेत्र 5900 वर्ग किलोमीटर है |


chitravathi nadi kinare base shahar

इस नदी के किनारे पुट्टपर्थी शहर बसा हुआ है |


chitravathi nadi ka sangam

यदि कहा जाए कि चित्रावती नदी का संगम कहाँ पर हुआ है तो इसका जवाब यह होगा

कि यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर बहती हुई आंध्र प्रदेश के गंडिकोटा के निकट

पेन्ना नदी में समाहित हो जाती है |


FAQs 

चित्रावती नदी कहाँ से निकलती है ? 
यह नदी कर्नाटक राज्य के चिक्क्बल्लापुर जिले से निकलती है | 

चित्रावती नदी किसकी सहायक नदी है ? 
यह नदी पेन्ना नदी की सहायक नदी है |