top ads

cheyyeru nadi के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी

cheyyeru nadi के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी
cheyyeru nadi in hindi

cheyyeru nadi के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम से दर्शाया गया है, 

यह post हमारे ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्रकाशित की गयी है | 


चेय्येरू नदी भारत के आंध्र प्रदेश की एक नदी है और यह नदी पेन्ना नदी की सहायक नदी भी है |


cheyyeru nadi ka udgam

अगर बात की जाये कि चेय्येरू नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है तो इसका जवाब होगा

कि इस नदी का उदगम आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में बहुदा और पुंचा नामक धाराओं से हुआ है |


length of cheyyeru river

चेय्येरू नदी की लंबाई लगभग 87 किलोमीटर है और इसका कुल जल ग्रहण क्षेत्र 7325 वर्ग किलोमीटर है |


cheyyeru nadi ki sahayak nadi

गुंजना नदी इस नदी की सहायक नदी है |


cheyyeru nadi ka sangam

यदि बात की जाये कि चेय्येरू नदी का संगम कहाँ पर है तो इसका जवाब यह है कि यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर लगभग 87 किलोमीटर की दूरी तय करती है और फिर अंत में यह नदी कडपा जिले के सिद्धवटम गांव के निकट पेन्ना नदी में समाहित हो जाती है |


FAQs

चेय्येरू नदी कहाँ पर है ?

यह नदी आँध्रप्रदेश में बहती है |


चेय्येरू नदी किसकी सहायक नदी है ?

यह नदी पेन्ना नदी की एक सहायक नदी है |


चित्रावती नदी के बारे में भी उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी को पढ़े