top ads

penna river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी

penna river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी
penna river in hindi

penna river के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम  से प्रकाशित किया गया है, 

यह post हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित की गयी है | 


पेन्ना नदी भारत के कर्नाटक और आंध्र प्रदेश राज्य की एक नदी है |


Penna river starting point

पेन्ना नदी का उदगम भारत के कर्नाटक राज्य के चिक्कबल्लापुर जिले की नंदी पहाड़ियों से हुआ है |


penna nadi ki lambai

पेन्ना नदी की लंबाई लगभग 597 किलोमीटर है और

इसका कुल जल ग्रहण क्षेत्र 55213 वर्ग किलोमीटर है |

आंध्र प्रदेश में इस नदी का कुल जल ग्रहण क्षेत्र 48276 वर्ग किलोमीटर और

कर्नाटक राज्य में इसका जल ग्रहण क्षेत्र 6937 वर्ग किलोमीटर है |


penna nadi ke upnam

इस नदी को पैन्ना के अलावा पैनेरू नदी, पेन्नार नदी,पेन्नर नदी और उत्तर पिनाकिनी नदी भी कहा जाता है |


penna nadi ki sahayak nadiyan

जय मंगली नदी, सगिलेरू नदी, चित्रावती नदी, कुंदेरू नदी, पापाग्नि नदी और चैयेरू नदी की सहायक नदियां हैं |


In which districts does the Pennar river flow?

यह नदी चिक्कबल्लापुर, कोलार, तुमकुर, अनंतपुर, कड़पा और नेल्लोर जिलों से होकर गुजरती है |


In which cities does the Penna River flow?

अगर कहा जाये कि पेन्ना नदी किन-किन शहरों से होकर गुजरती है

तो इसका जवाब होगा कि यह नदी चिक्कबल्लापुर, गौरीबिदनूर, हिंदूपुर,

अनंतपुर, प्रोद्दटूक, नेल्लोर, ताड़ीपत्री और कडपा शहरों से होकर गुजरती है |

चेय्येरू नदी के बारे में भी पढ़े


estuary of penna river

यदि कहा जाता है कि पेन्ना नदी का मुहाना कहाँ पर है तो इसका जवाब होगा

कि यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर लगभग 597 किलोमीटर तक का सफर तय करती है

और फिर अंत में यह नदी आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में बंगाल की खाड़ी में गिरती है |


FAQs

पेन्ना नदी कहाँ पर है ?

यह नदी भारत की एक नदी है और यह नदी कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में बहने वाली एक नदी है |


पेन्ना नदी कहाँ से निकलती है ?

यह नदी कर्नाटक राज्य में चिक्क्बल्लापुर जिले में नंदी पहाड़ियों से निकलती है |


अमरजा नदी के बारे में भी उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी को पढ़ें