top ads

damodar river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी

damodar river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी
damodar river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी

damodar nadi झारखंड राज्य एवं पश्चिम बंगाल राज्य में बहने वाली एक नदी है

और यह नदी झारखंड राज्य में बहने वाली सबसे बड़ी नदी है |


दामोदर नदी का उदगम ( Origin of damodar river )

Now if we talk कि दामोदर नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है

then इसके जवाब में कहा जा सकता है कि

इस नदी का उदगम भारत के झारखंड राज्य के छोटा नागपुर में पलामू की पहाड़ी पर

लातेहार का टौरी क्षेत्र के पास चूल्हा पानी से हुआ है |


दामोदर नदी के अन्य नाम

इस नदी को देवनद and also बंगाल का शोक भी कहा जाता है |


दामोदर नदी की लम्बाई

If we talk about the length of Damodar river then झारखंड राज्य में इस नदी की लंबाई 290 किलोमीटर है alsoपश्चिम बंगाल में इसकी लंबाई 302 किलोमीटर है and also इस प्रकार से इस नदी की कुल लंबाई 592 किलोमीटर है |


दामोदर नदी की सहायक नदियों के नाम

दामोदर नदी की सहायक नदियाँ अनेक हैं, जिनमें से कुछ नदियां बोकारो नदी, कोनार नदी, बराकर नदी, कतरी नदी, जमुनिया नदी आदि है |


अपवाह क्षेत्र

Now if we talk about कि damodar nadi kahan per hai तो इसका answer होगा कि यह नदी अनेक शहरों से होकर गुजरती है जिनके नाम लातेहार, रामगढ़, रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रानीगंज, बाकुंडा, आसनसोल, वर्धमान आदि प्रमुख छोटे बड़े शहर है |


दामोदर नदी पर बने बांध (damodar dam)

इस नदी पर अनेक बांध स्थित है, जिनमें से पंचेत, तेनुघाट, अय्यर, बेरमो आदि प्रमुख बांध है |


दामोदर नदी घाटी परियोजना (damodar river valley project )

इस नदी पर अनेक परियोजनाएं है, जिनमें से दामोदर घाटी परियोजना और तिलैया परियोजना प्रमुख है |


नदी घाटी परियोजना की संरचना

संयुक्त राष्ट्र संघ अमेरिका के टेनेसी घाटी की परियोजना पर दामोदर घाटी परियोजना की संरचना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में 07 जुलाई सन 1948 में की गई, जिससे बाढ़ नियंत्रित हो गई, सिंचाई की परियोजनाएं प्रारंभ हुई ओर पन बिजली उत्पादन के केंद्र भी स्थापित हुए |


दामोदर नदी का संगम ( damodar river sangam )

यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर दो राज्यों में सफर तय करने के बाद पश्चिम बंगाल में हुगली नदी में समाहित हो जाती है and also आगे चलकर यह नदी भी समुद्र में समाहित होती है |


FAQs

दामोदर नदी किसकी सहायक नदी है ?

दामोदर नदी हुगली नदी की एक सहायक नदी है |


बंगाल का शौक किस नदी को कहा जाता है ?

दामोदर नदी को बंगाल का शौक कहा जाता है |


दामोदर नदी कहाँ है ?

अगर कहा जाए कि damodar nadi kahan hai तो इसका जवाब यह होगा कि दामोदर नदी भारत की एक नदी है और यह नदी भारत के झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल राज्य में बहती है |


दामोदर नदी कहाँ से निकलती है ?

यदि हम बात करते हैं कि damodar nadi kahan se nikalti hai तो इसका answer यह होगा कि दामोदर नदी भारत के झारखण्ड राज्य से निकलती है |


सिंध नदी के बारे में भी उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी को पढ़िये