top ads

sindh river के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की जानकारी को पढ़िये

sindh river के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की जानकारी को पढ़िये
sindh river in hindi


सिंध नदी मध्य प्रदेश में बहने वाली नदी है और यह नदी उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश मैं बहने वाली एक नदी है |


sindh river origin

सिंध नदी का उदगम मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में मालवा के पठार से हुआ है |


length of sindh river

अब अगर बात कि जाए कि सिंध नदी की लम्बाई कितनी है then इसके जवाब में कहा जा सकता है

that इस नदी की मध्य प्रदेश में कुल लंबाई 461 किलोमीटर है also

उत्तर प्रदेश में इसकी लंबाई 9 किलोमीटर है also

इस प्रकार से इस नदी की कुल लंबाई 470 किलोमीटर है |


sindh nadi ki sahayak nadiyan kounsi hai

अब अगर बात की जाए कि सिंध नदी की सहायक नदियों के नाम क्या है So इसके जवाब में हम कह सकते हैं कि माहौर नदी, कुंवारी नदी और पहुज नदी इसकी सहायक नदी है |


सिंध नदी कौन-कौन से राज्य में बहती है ?

यह नदी मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश में बहने वाली एक नदी है |


सिंध नदी मध्यप्रदेश के कौन-कौन से जिलों से होकर गुजरती है ?

यह नदी मध्य प्रदेश के विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर और भिंड also उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से होकर गुजरती है |


सिंध नदी पर बने प्रमुख बांध

On this river पर मड़ीखेड़ा बांध और मोहिनी सागर बांध बना हुआ है |


sindh nadi की विशेषता

his river यमुना नदी की एक सहायक नदी है और यह नदी also मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के प्रमुख नदी है |

यह नदी मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की मालवा पठार से निकलती है और यह नदी उत्तर पूर्व दिशा में बहती है |


sindh nadi ka sangam

if हम बात करते हैं कि सिंध नदी का मुहाना कहाँ पर है तो इसका answer होगा

कि यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलती हुई मध्यप्रदेश also उत्तरप्रदेश तक का सफर तय करती है

and then उत्तर प्रदेश के जालौन में पचनदा नामक जगह पर यह नदी यमुना नदी में समाहित हो जाती है एवं

पचनदा नामक स्थान उत्तर प्रदेश राज्य में इटावा और जालौन की सीमा पर स्थित है |

पचनदा नामक जगह पर यमुना नदी, चंबल नदी, पाहुज नदी, सिंध नदी और कुंवारी नदी मिलती है

और इन पांच नदियों के मिलने के कारण ही इस क्षेत्र को पचनदा कहा जाता है |


FAQs

सिंध नदी कहाँ से निकलती है ?

यह नदी मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील से निकलती है |


सिंध नदी की कुल लम्बाई कितनी है ?

इसकी कुल लम्बाई 470 किलोमीटर हैं |


सिंध नदी किसकी सहायक नदी है ?

यह नदी यमुना नदी की एक सहायक नदी है |


वैनगंगा नदी के बारे में उद्गम स्थल से लेकर इसकी सहायक नदियाँ, लम्बाई, उपनाम, एवं संगम आदि के बारे में भी पढ़ें