top ads

hemvati nadi के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी

hemvati nadi के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी
hemvati nadi in hindi

hemvati nadi के बारे में जानकारी को  इस पोस्ट के द्वारा दर्शाया गया है  

यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित किया गया है, 

तथा हमारा उद्देश्य केवल जानकारी provide करना है | 


हेमावती नदी भारत के कर्नाटक राज्य की एक नदी है और यह नदी कावेरी नदी की सहायक नदी भी है |


hemvati nadi ka udgam sthal

हेमावती नदी का उद्गम चिकमगलूर जिले के बालूर के पास में पश्चिमी घाट से 1219 मीटर की ऊंचाई से हुआ है |


hemvati nadi ki lambai

हेमावती नदी की लंबाई लगभग 245 किलोमीटर है और इसका कुल जल ग्रहण क्षेत्र 5410 वर्ग किलोमीटर है |


hemvati nadi ki sahayak nadi

यगची नदी इस नदी की सहायक नदी है |


हेमावती नदी अपवाह क्षेत्र

अपने उद्गम स्थल से निकलकर यह नदी हासन जिले में बहती हुई मांड्या जिले में कृष्ण सागर तक बहती है |


हेमावती नदी का संगम

यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर बहती हुई लगभग 245 किलोमीटर की दूरी तय करती है और फिर अंत में यह नदी कृष्णराजसागर के निकट कावेरी नदी में समाहित हो जाती है |


FAQs

हेमावती नदी कहाँ पर है ?

यह नदी भारत के कर्नाटक राज्य की एक नदी है |


हेमावती नदी किसकी सहायक नदी है ?

यह नदी कावेरी नदी की एक सहायक नदी है |


तुंगा नदी के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी को विस्तारपूर्वक पढ़िये