top ads

tunga nadi के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी

tunga nadi के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी
tunga nadi in hindi 

tunga nadi के बारे में इस जानकारी इस पोस्ट के द्वारा प्रकाशित की गयी है 

यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्रकाशित की गयी है | 


तुंगा नदी भारत के कर्नाटक राज्य में बहने वाली एक नदी है वह यह नदी दो जिलों से होकर गुजरती है |


tunga nadi ka udgam ( origin of tunga river )

अब अगर बात की जाए कि तुंगा नदी का उद्गम कहाँ पर है तो इसका जवाब यह है कि

इस नदी का उदगम कर्नाटक राज्य के गंगामूला नामक जगह पर स्थित वराह पर्वत के पश्चिमी घाट से हुआ है |


tunga nadi ka upnaam

यदि कहा जाये कि इस नदी का उपनाम क्या है तो इस नदी को थुंगा नदी भी कहा जाता है |


tunga nadi ki lambai

तुंगा नदी की लंबाई लगभग 147 किलोमीटर है |


तुंगा नदी किन-किन जिलों में बहती है ?

यह नदी कर्नाटक राज्य के 2 जिलों में बहने वाली नदी है, जिनका नाम चिकमगलूर और शिमोगा है |


तुंगा नदी की विशेषता

यदि tunga nadi ki visheshta की बात की जाए तो

यह नदी अपने पानी की मिठास की वजह से जानी जाती है और

इस नदी का जल पूरे विश्व में सबसे मीठा जल माना जाता है |


तुंगा नदी का महत्व

इस नदी के किनारे कई सारे घाट है और मंदिर है, जिनमें से शरद मंदिर और विद्याशंकर मंदिर महत्वपूर्ण मंदिर है |


लोगों की आस्था

इस नदी के प्रति लोगों की धारणा है कि 'थुंगा पाना गंगा स्नान' , जिसका अर्थ होता है कि

हमें पहले तुंगा नदी का मीठा जल पीना चाहिए और फिर गंगा नदी में स्नान करना चाहिए |


tunga dam

इस नदी पर गजनूर में एक बांध का निर्माण किया गया है और होसपेट में तुंगभद्रा नदी के आर-पार एक बड़े बांध का निर्माण किया गया है |


tunga nadi ka sangam

यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर लगभग 147 किलोमीटर तक का सफर तय करती है और फिर

अंत में कुंडली में यह नदी भद्रा नदी में समाहित हो जाती है,

जिसके बाद इन दोनों नदी तुंगा और भद्रा को संयुक्त नाम तुंगभद्रा दिया जाता है |


FAQs

तुंगा नदी कहाँ पर है ?

यह नदी भारत की एक नदी है और यह नदी भारत के कर्नाटक राज्य में बहती है |


तुंगा नदी कहाँ से निकलती है ?

यह नदी कर्नाटक राज्य के गंगामुल नामक स्थान से पश्चिमी घाट से निकलती है |


पौन्नेयार नदी के बारे में उद्गम स्थल, लम्बाई, सहायक नदियाँ, अन्यनाम, बाँध, संगम आदि के बारे में भी पढ़ें