![]() |
ponnaiyar nadi in hindi |
ponnaiyar nadi के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान किया गया है
यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्रकाशित की गई है |
पौन्नेयार नदी भारत के कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य की एक नदी है और यह नदी मौसमी नदी है |
ponnaiyar nadi ka udgam ( origin of ponnaiyar river )
अब अगर कहा जाए कि पौन्नेयार नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है
तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि
इस नदी का उदगम कर्नाटक राज्य के चिक्कबल्लापुर जिले की
नंदी पहाड़ियों से 1276 मीटर की ऊंचाई से हुआ है |
ponnaiyar nadi ke upnaam
इस नदी को पौन्नेयार के अलावा 'ज्ञेन पेन्नई नदी' और 'दक्षिण पेन्नार नदी' भी कहा जाता है |
ponnaiyar nadi ki lambai
अब अगर कहा जाए कि पौन्नेयार नदी की लम्बाई कितनी है तो इसका जवाब है कि इस नदी की लंबाई लगभग 500 किलोमीटर है |
पौन्नेयार नदी कहाँ पर है ?
यदि कहा जाये कि ponnaiyar nadi kin-kin shahron mein bahti hai तो इसका जवाब होगा कि
यह नदी कोलार, होसकोटे, होसुर, कृष्णगिरी, जंगम, तानीपाड़ी, तिरुवन्नामलाई, मनलूखेट, कुड्डलोर और तिरुकोईलूर आदि बड़े नगरों से होकर गुजरती है |
ponnaiyar dam
इस नदी पर अनेक बांध बने हुए हैं, जिनमें से एक बांध कृष्णागिरी जिले में भी है |
ponnaiyar nadi ka sangam
अगर कहा जाए कि पौन्नेयार नदी का मुहाना कहाँ पर है तो इसका जवाब होगा कि
यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद लगभग 500 किलोमीटर तक का सफर तय करती है
और फिर अंत में यह नदी तमिलनाडु राज्य के कुड्डलोर से बंगाल की खाड़ी में समाहित हो जाती है |