top ads

Ajay nadi के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की विस्तार से जानकारी

Ajay nadi के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की विस्तार से जानकारी
Ajay nadi के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की विस्तार से जानकारी

Ajay nadi के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी provide की जा रही है, 

यह post हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित की गयी है 

और हमारा उद्देश्य अजय नदी के बारे में जानकारी प्रदान करना है | 


अजय नदी भारत के बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्य में बहने वाली नदी है |


Ajay nadi ka udgam sthal ( origin of ajay river )

अब अगर बात की जाए कि अजय नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है तो इसके जवाब में

कहा जा सकता है कि इस नदी का उद्गम भारत के बिहार राज्य के मुंगेर जिले से हुआ है |


अजय नदी की सहायक नदियों के नाम

यदि हम बात करें कि अजय नदी की सहायक नदियाँ कौन कौन सी है तो

इसका जवाब होगा कि हिंग्लो नदी और कूनूर नदी इस नदी की सहायक नदियां हैं |


अजय नदी कहाँ पर है ?

यह नदी भारत के तीन राज्यों में बहने वाली एक नदी है, जिनके नाम बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल है |


अजय नदी किन-किन शहरों से होकर गुजरती है ?

यह नदी अनेक शहरों से होकर गुजरती है जिनके नाम चुरूलिया, चितरंजन, इलमबाजार और जयदेव केंदुली है |


Ajay nadi ka sangam

यदि हम बात करें कि अजय नदी का संगम किस नदी के साथ हुआ है तो इसका जवाब होगा कि

यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर लगभग 288 किलोमीटर की दूरी तय करती है और फिर

अंत में यह नदी पश्चिम बंगाल राज्य के वर्धमान जिले में कटवा के समीप भागीरथी नदी में समाहित हो जाती है |


FAQs

अजय नदी किन-किन राज्यों में बहती है ?

यह नदी भारत के तीन राज्यों में बहने वाली एक नदी है, जिनके नाम बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल है |


अजय नदी कहाँ से निकलती है ?

यह नदी बिहार राज्य के मुंगेर जिले से निकलती है |


कर्मनाशा नदी के बारे में भी पढ़ें