![]() |
karmanasha nadi के बारे में संगम से लेकर उद्गम तक की जानकारी |
karmanasha nadi के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी है |
यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्रकाशित की गयी है |
कर्मनाशा नदी भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश की एक नदी है और
यह नदी बिहार और उत्तर प्रदेश को विभाजित भी करती है |
कहा जाता है कि इस नदी के पानी को छूने से मनुष्य से सारे अच्छे कर्म मिटटी में मिल जाते हैं
यानि उनके सभी कर्मों का नाश हो जाता है,
इसलिये लोग इस नदी के पानी को पिने तो दूर छूते भी नहीं है |
karmanasha nadi ka udgam
If, बात की जाए कि कर्मनाशा नदी का उदगम स्थल कहाँ पर है तो
इसके जवाब में कहा जा सकता है कि इस नदी का उद्गम बिहार राज्य के
कैमूर जिले में सरोदाग से 350 मीटर की ऊंचाई से हुआ है |
karmanasha का अर्थ
कर्मनाशा शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें से पहला है कर्म और दूसरा है नाशा, जिसका अर्थ कर्म मतलब काम और नाशा मतलब नाश है |
कर्मनाशा नदी की लम्बाई
अब अगर हम karmanasha nadi ki lambai के बारे में बात करें तो कहा जा सकता है कि
इस नदी की लंबाई लगभग 192 किलोमीटर है और इसका कुल जल ग्रहण क्षेत्र 11709 वर्ग किलोमीटर है |
karmanasha nadi ka sangam
अगर कहा जाये कि कर्मनाशा नदी का संगम किस नदी के साथ हुआ है तो
इसके जवाब में कहा जा सकता है कि karmanasha river अपने उद्गम स्थल से निकलकर
लगभग 192 किलोमीटर तक का सफर तय करती है और फिर अंत में
यह नदी बिहार राज्य के बक्सर जिले में चौसा के समीप गंगा नदी में समाहित हो जाती है |
FAQs
कर्मनाशा नदी कहाँ से निकलती है ?
यह नदी बिहार राज्य के कैमूर जिले से निकलती है |
कर्मनाशा नदी कहाँ पर बहती है ?
यह नदी सोनभद्र, चंदोली, वाराणसी और गाजीपुर से होकर गुजरती है |
दुर्गावती नदी के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की जानकारी को विस्तारपूर्वक पढ़ें