![]() |
bhadra river in hindi |
bhadra river के बारे में इस post के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है,
यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्रकाशित की गयी है |
भद्रा नदी भारत के कर्नाटक राज्य की एक नदी है और यह नदी तुंगभद्रा नदी की एक सहायक नदी है |
origin of bhadra river
अब अगर बात की जाए कि bhadra nadi ka udgam sthal कहाँ पर है तो
इसके जवाब में कहा जा सकता है कि भद्रा नदी का उदगम कर्नाटक राज्य के
चिकमगलूर जिले के कुदरेमुख में पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से हुआ है |
जिले
यह नदी कर्नाटक राज्य के चिकमगलूर शिमोगा जिले में बहने वाली एक नदी है |
bhadra dam
इस नदी पर भद्रावती शहर के निकट भद्रावती बांध बनाया गया है |
यह बांध लक्कवल्ली गाँव के निकट है इसलिये इसे लक्कवल्ली बांध भी कहा जाता है |
bhadra nadi ka sangam
यदि कहा जाए कि भद्रा नदी का संगम कहाँ है तो इसके जवाब में कहा जा सकता है
कि यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलती हुई आगे की तरफ बढ़ती है
और अंत में शिमोगा जिले में कुंडली नामक जगह पर यह नदी तुंग नदी के साथ संगम करती है
और फिर वहां से यह नदी तुंगभद्रा नदी का निर्माण करती है |