![]() |
hiranyakeshi nadi in hindi |
hiranyakeshi nadi के बारे में जानकारी इस post के बारे में प्रकाशित की गयी है,
यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्रकाशित की गयी है |
हिरण्यकेशी नदी भारत के महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य की नदी है और यह नदी घटप्रभा नदी की सहायक नदी भी है |
hiranyakeshi nadi ka udgam
यदि हम कहें कि हिरण्यकेशी नदी का उद्गम कहा से हुआ है तो इसका जवाब होगा कि
इस नदी का उदगम महाराष्ट्र राज्य के सिंधुदुर्ग जिले के चौकुल गांव के निकट
पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से हुआ है |
hiranyakeshi nadi ka sangam
यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर बहती हुई आगे की ओर बढ़ती है
और फिर बहती हुई यह नदी कर्नाटक राज्य में प्रवेश करती है
और फिर यह नदी घटप्रभा नदी में समाहित हो जाती है |
FAQs
हिरण्यकेशी नदी कहाँ से निकलती है ?
यह नदी महाराष्ट्र राज्य में सिंधुदुर्ग जिले में चौकुल नामक गाँव के निकट पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से निकलती है |
हिरण्यकेशी नदी किसकी सहायक नदी है ?
यह नदी घटप्रभा नदी की एक सहायक नदी है |