top ads

ghatprabha nadi के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की जानकारी

ghatprabha nadi के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की जानकारी
ghatprabha nadi in hindi

ghatprabha nadi के बारे में इस post के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी है 

यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित की गयी है | 


घटप्रभा नदी भारत के महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य की नदी है और यह नदी कृष्णा नदी की एक सहायक नदी भी है |


ghatprabha nadi ki lambai

घटप्रभा नदी की लंबाई लगभग 283 किलोमीटर है और इसका कुल जल ग्रहण क्षेत्र 8829 वर्ग किलोमीटर है |


ghatprabha nadi ki sahayak nadiyan

घटप्रभा नदी की सहायक नदियां हिरण्यकेशी नदी और मारकंडेय नदी है |


ghatprabha river ka sangam

इस नदी पर कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले के गोकाक शहर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर गोकाक जलप्रपात भी है और फिर अंत में यह नदी कर्नाटक राज्य के चिक्क संगम के समीप कृष्णा नदी में समाहित हो जाती है |


FAQs

घटप्रभा नदी कहाँ पर है ?

यह नदी भारत के महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य में बहती है |


घटप्रभा नदी किसकी सहायक नदी है ?

यह नदी कृष्णा नदी की एक सहायक नदी है |


हिरण्यकेशी नदी के बारे में भी पढ़ें