![]() |
shimsha nadi in hindi |
shimsha nadi के बारे में जानकारी को इस post के द्वारा दर्शाया गया है
यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्रकाशित की गयी है |
शिमशा नदी भारत के कर्नाटक राज्य की एक नदी है और यह नदी कावेरी नदी की एक सहायक नदी भी है |
origin of shimsha river
अगर हम बात करते हैं कि shimsha nadi ka udgam sthal kahan hai
तो इसके जवाब में कहा जा सकता है
कि शिमशा नदी का उदगम कर्नाटक राज्य के शिमसा जलाशय से हुआ है,
जो कि तुमकुर जिले के तिपटूर के निकट है |
length of shimsha river
शिमशा नदी की कुल लंबाई लगभग 221 किलोमीटर है और
इसका जल ग्रहण क्षेत्र लगभग 8469 वर्ग किलोमीटर है |
shimsha nadi ka apvah kshetra
यदि शिमशा नदी के अपवाह क्षेत्र की बात की जाये तो
यह नदी तिपूटर नामक जगह के निकट से निकलकर बहती हुई श्रवणबेलगोला से आगे बढ़ती है
और फिर यह नदी कावेरी फॉल्स तक बहती है |
shimsha nadi dam
यदि कहा जाये कि शिमशा नदी पर कौन-सा बांध बना हुआ है तो इसका जवाब होगा कि
इस नदी पर तुमकुर जिले के कुनिगल तालुक में मार्कोनहल्ली बांध बना हुआ है और
यह बांध क्रष्णराज वोड़ेयर चतुर्थ के द्वारा बनाया गया था |
shimsha nadi kinare base shahar
अगर कहा जाये कि शिमशा नदी किन-किन शहरों से होकर गुजरती है
तो इसका जवाब होगा कि यह नदी मद्दुर नामक शहर से होकर गुजरती है |
shimsha nadi ki sahayak nadiyan
कण्वा, मुल्लाहल्ला, चिक्काहोल, हेबाहल्ला, वीरवैष्णवी और कनिहल्ला जैसी अनेक छोटी नदियाँ शिमशा नदी की सहायक नदियाँ है |
shimsha nadi ka sangam
अब अगर शिमशा नदी के संगम की बात की जाए तो अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद यह नदी लगभग 221 किलोमीटर तक का सफर तय करती है और फिर अंत में यह नदी कावेरी नदी में समाहित हो जाती है |
FAQs
शिमशा नदी कहाँ पर है ?
यह नदी भारत के कर्नाटक राज्य में बहती है |
शिमशा नदी कहाँ से निकलती है ?
यह नदी कर्नाटक राज्य में शिमशा नामक जलाशय से निकलती है |
शिमशा नदी किसकी सहायक नदी है ?
यह नदी कावेरी नदी की एक सहायक नदी है |
घटप्रभा नदी के बारे में जानकारी को पढ़ें