top ads

kabini river - काबिनी नदी के बारे में उद्गम से लेकर संगम की जानकारी

kabini river - काबिनी नदी के बारे में उद्गम से लेकर संगम की जानकारी
kabini river in hindi

kabini river - काबिनी नदी के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के द्वारा दर्शाया गया है, 

यह post हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित की गयी है | 


कबिनी नदी भारत के केरल एवं कर्नाटक राज्य की एक नदी है और यह नदी कावेरी नदी की एक सहायक नदी है |


kabini river origin

अगर कहा जाये कि kabini nadi ka udgam sthal kahan par hai

तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि

काबिनी नदी का उदगम केरल राज्य के वायनाड जिले में

पनमरम नदी और मानंतवाड़ी नदी के संगम सेहुआ है |


kabini nadi ke upnam

यदि हम बात करें कि काबिनी नदी के अन्यनाम कौन-कौन से है

तो इस नदी को कबिनी के अलावा कपिला नदी भी कहा जाता है |


kabini nadi ki lambai

अब अगर काबिनी नदी की लम्बाई की बात की जाये तो

इस नदी की कुल लंबाई लगभग 240 किलोमीटर है |


kabini river is the tributary of

नुगु नदी और गुंदल नदी की सहायक नदियां हैं |


kabini river in which district

मनमरम नदी एवं मानंतवाड़ी नदी के संगम से यह नदी बनती है

और फिर मैसूर जिले की दक्षिण पश्चिम कोने में कर्नाटक राज्य में प्रवेश करती है

और यह नदी हेग्गदादेवनकोट तहसील से निकलकर तिरूमकुडल नरसीपुर तक बहती है |


kabini river in kerala

केरल राज्य में मनमरम नदी और मानंतवाडी नदी के संगम के बाद से इसे काबिनी नदी कहा जाता है

और यह नदी केरल राज्य में मैसूर जिले में दक्षिण-पश्चिम में बहने के बाद कर्नाटक राज्य में बहती है |


kabini river ka mahatva

इस नदी का संगम कावेरी नदी के साथ हुआ है और इसके संगम स्थल को पवित्र स्थल माना जाता है |


kabini nadi ka sangam

यदि बात की जाये कि काबिनी नदी का संगम कहाँ पर है तो इसका जवाब होगा कि यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर लगभग 240 किलोमीटर तक का सफर तय करती है और के अंत में यह नदी तिरूमकूडर नरसीपुर के निकट कावेरी नदी में समाहित हो जाती है |


kabini river distance from bangalore

अब अगर कहा जाये कि बैंगलोर शहर से काबिनी नदी की दुरी कितनी है तो इसका जवाब होगा कि बैंगलोर शहर से इस नदी की दुरी लगभग 135 किलोमीटर है | 

FAQs 

काबिनी नदी कहाँ पर है ? 
यह नदी भारत देश की एक नदी है और यह नदी केरल और कर्नाटक राज्य में बहने वाली एक नदी है | 

काबिनी नदी कहाँ से निकलती है ? 
इस नदी का उद्गम केरल राज्य में वायनाड में मानंतवाडी और पनमरम नदी के संगम से हुआ है | 

काबिनी नदी किसकी सहायक नदी है ? 
यह नदी कावेरी नदी की एक सहायक नदी है |