top ads

mayurakshi river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी

mayurakshi river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी
mayurakshi river in hindi

mayurakshi river के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम से दर्शाया गया है, 

यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्रकाशित की गयी है | 


मयूराक्षी नदी भारत के पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य की एक नदी है |


origin of mayurakshi river

यदि कहा जाये कि मयूराक्षी नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है तो इसका जवाब यह होगा

कि इस नदी का उदगम झारखंड राज्य के देवघर जिले की त्रिकूट पहाड़ी से हुआ है |


other names of mayurakshi river

अब यहाँ पर सवाल यह उठता है कि मयूराक्षी नदी के उपनाम क्या है

या फिर इसे किन-किन नामों से जाना जाता है,

तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि

इस नदी को मयूराक्षी के अलावा "मोर नदी", "मोड नदी" तथा "मोरांखी नदी" भी कहा जाता है |


length of mayurakshi river

अब यहाँ पर सवाल यह उठता है कि मयूराक्षी नदी की लम्बाई कितनी है

तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि इस नदी की लंबाई लगभग 250 किलोमीटर है |


Tributaries of Mayurakshi River

यदि आपसे पूछा जाता है कि मयूराक्षी नदी की सहायक नदियों के नाम बताइये

तो हो सकता है कि आपको इनके नाम पता भी हो और अगर इसके जवाब की बात करें

तो टिपरा नदी,पूसरो नदी,भामरी नदी, दौना नदी और धोवा नदी इसकी प्रमुख सहायक नदी है


where is the mayurakshi river

अगर कहा जाता है कि मयूराक्षी नदी कहाँ पर है

तो इसके जवाब में कहा जा सकता है

कि यह नदी भारत के दो राज्यों में बहने वाली नदी है,

जिनका नाम झारखंड और पश्चिम बंगाल है |


Mayurakshi river district

अब बात आती है कि मयूराक्षी नदी किन-किन जिलों में बहती है

या फिर किन-किन जिलों से होकर गुजरती है

तो यहाँ पर इसका जवाब यह होगा

कि यह नदी देवघर, वीर भूमि और मुर्शिदाबाद जिलों से होकर गुजरती है |


mayurakshi dam

इस नदी पर दुमका से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर मसनजोर नामक बांध बनाया गया है |

यह बांध पर्यटकों के लिए बहुत ही लोकप्रिय बांध है,

यह बांध अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यटक स्थल के रूप में अपनी एक विशेष पहचान बना चुका है |


mayurakshi nadi ka sangam

अब अगर आपसे पूछा जाता है कि मयूराक्षी नदी का संगम कहाँ पर हुआ है

तो maybe आपको इसका जवाब पता हो, but अब इसका जवाब होगा

कि यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर लगभग 250 किलोमीटर तक का सफर तय करती है

और फिर अंत में यह नदी हुगली नदी में समाहित हो जाती है |


FAQs

मयूराक्षी नदी कहाँ से निकलती है ?

यह नदी झारखण्ड राज्य के देवघर जिले की त्रिकुट पहाड़ी से निकलती है |


मयूराक्षी नदी किसकी सहायक नदी है ?

यह नदी हुगली नदी की एक सहायक नदी है |


मोहना नदी के बारे में भी विस्तार से पढ़ें