top ads

punpun river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी

punpun river के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी
punpun river in hindi

punpun river in hindi के बारे में जानकारी को इस post के माध्यम से provide किया गया है, 

यह post हमारे ज्ञान और उद्देश्य के आधार पर प्रकाशित की गयी है तथा 

हमारा उद्देश्य केवल इस पोस्ट के माध्यम से punpun nadi के बारे में जानकारी प्रदान करना है | 


दोस्तों, इस पोस्ट के द्वारा हम punpun river के बारे में बात करने वाले है, 

कि यह नदी कहाँ पर है और इसकी लम्बाई कितनी है तथा 

इस नदी का मुहाना कहाँ पर है आदि के बारे में हम बात करने वाले है | 


अब बात आती है कि पुनपुन नदी कहाँ पर है तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि

यह नदी भारत के बिहार राज्य की एक नदी है और यह नदी गंगा नदी की एक सहायक नदी भी है |


पुनपुन नदी का उदगम ( punpun river origin )

अब अगर कहा जाता है कि punpun river ka starting point कहाँ पर है तो इसका जवाब होगा

कि इस नदी का उदगम झारखंड राज्य के पलामू जिले के छोटा नागपुर पठार से हुआ है |


punpun nadi ki lambai

यदि पुनपुन नदी की लम्बाई की बात की जाये तो इस नदी की लंबाई लगभग 200 किलोमीटर है |


punpun nadi ki sahayak nadi

अगर कहा जाता है कि पुनपुन नदी की सहायक नदियाँ कौन-कौनसी है

तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि दीर्घा नदी और मोरहर नदी की सहायक नदी है |


punpun river another name

यदि हम इस नदी के अन्य नामों की बात करें तो

इस नदी को पुनपुन के अलावा "कीकट नदी"

( punpun river is also known as kikat river ) भी कहा जाता है |


punpun nadi ki visheshta

punpun river मध्य बिहार से निकलने वाली नदी पटना की पूर्वी सीमा बनाती है और

यह नदी गंगा नदी की एक सहायक नदी भी है |


Importance of Punpun River

अब अगर हम इस नदी के महत्त्व की बात करते है

तो इस नदी को एक पवित्र नदी माना जाता है और

लोग इस नदी के किनारे अपना सिर मुंडवा आते हैं तथा स्नान भी करते हैं |


Use of Punpun River Water

यदि इस नदी के जल के उपयोग की बात की जाती है तो

इस नदी के जल का उपयोग पेयजल और कृषि सिंचाई के लिए किया जाता है |


punpun nadi ka sangam

अगर कहा जाता है कि पुनपुन नदी का संगम कहाँ हुआ है

तो इसके जवाब में हम कह सकते हैं

कि यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद

लगभग 200 किलोमीटर तक का सफर तय करती है और फिर

अंत में यह नदी पटना के समीप गंगा नदी ( punpun river meets ganga at ) में समाहित हो जाती है |


pollution of punpun river

अब बात आती है इसके प्रदुषण की तो लोग इस नदी को पवित्र नदी मानते हैं और

पूजा पाठ भी करते हैं और फिर कचरा यही छोड़ कर चले जाते हैं,

जिसकी वजह से इस की धारा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है |


punpun river bridge

यदि हम इस नदी पर बने हुए ब्रिज की बात करते हैं

तो इस नदी पर अनेक छोटे बड़े पुल बने हुए है तथा

इस नदी पर फतुहा में अंग्रेजों की सरकार के द्वारा बनाया गया ब्रिज है

जो कि कुछ दिनों पहले भारी वाहन के चलते गिर गया |

मयूराक्षी नदी के बारे में भी पढ़ें


FAQs

पुनपुन नदी कहाँ से निकलती है ?

यदि कहा जाता है कि पुनपुन नदी कहाँ से निकलती है तो इसका जवाब होगा कि यह नदी झारखण्ड राज्य के पलामू जिले के छोटा नागपुर पठार से निकलती है |


पुनपुन नदी किसकी सहायक नदी है ?

यह नदी गंगा नदी की एक सहायक नदी है |


यमुना नदी के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी को विस्तार से पढ़िये