top ads

pindar river के बारे में उद्गम स्थल के लेकर संगम तक की जानकारी

pindar river के बारे में उद्गम स्थल के लेकर संगम तक की जानकारी
pindar river in hindi

pindar river के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी को provide किया गया है और 

यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित की गयी है तथा 

हमारा उद्देश्य केवल इस पोस्ट के द्वारा pindar nadi के बारे में जानकारी प्रदान करना है | 


अब अगर पिंडर नदी की बात की जाती है तो

यह नदी उत्तराखंड राज्य की एक नदी है और

यह नदी अलकनंदा नदी की एक सहायक नदी भी है |


origin of pindar river

यदि कहा जाता है कि पिंडर नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है

तो इसका answer होगा कि इस नदी का उदगम बाणेश्वर में स्थित पिंडारी ग्लेशियर से हुआ है |


length of pindar river

अगर पिंडर नदी की लम्बाई की बात की जाए तो

इसके जवाब में कहा जा सकता है कि

इस नदी की लंबाई लगभग 105 किलोमीटर है |


other name of pindar river

यदि इसके अन्यनामों की बात की जाती है

तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि

इस नदी को पिंडर के अलावा कर्णगंगा भी कहा जाता है |


tributaries of pindar nadi

अब अगर इस नदी की सहायक नदी की बात की जाती है

तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि आटागाड़ नदी की सहायक नदी है |


pindar nadi ka sangam

अगर हम बात करे कि पिंडर नदी का संगम कहाँ पर हुआ है तो इसका जवाब होगा कि

बाणेश्वर से निकलकर यह नदी लगभग 105 किलोमीटर की दूरी तय करती है और फिर

कर्णप्रयाग में यह नदी अलकनंदा नदी में समाहित हो जाती है |


FAQs

पिंडर नदी कहाँ से निकलती है ?

यह नदी पिंडारी ग्लेशियर से निकलती है |


पिंडर नदी किसकी सहायक नदी है ?

यह नदी अलकनन्दा नदी की एक सहायक नदी है |


ऋषिगंगा नदी के बारे में भी उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी को पढ़ें