![]() |
rishi ganga river in hindi |
rishi ganga river के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के द्वारा दर्शाया गया है और
यह post हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकशित की गयी है तथा
इस पोस्ट के द्वारा हमारा उद्देश्य केवल rishi ganga nadi के बारे में जानकारी प्रदान करना है |
ऋषि गंगा नदी उत्तराखंड की एक नदी है और यह नदी धौलीगंगा नदी की सहायक नदी है |
rishi ganga nadi ka udgam
अगर कहा जाता है कि ऋषि गंगा नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है
तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि
इस नदी का उदगम भारत की दूसरी सबसे ऊंची
पर्वत चोटी नंदा देवी के चंग बंग ग्लेशियर से हुआ है |
other name of rishi ganga river
अगर कहा जाता है कि इस नदी का पुराना नाम क्या है
तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि इस नदी का प्राचीन नाम ऋषिकुल्या है |
Description of rishi ganga river
महाभारत के वनपर्व में इस नदी का वर्णन मिलता है,
जहां पर इस नदी को " ऋषिकुल्या" के नाम से उल्लेखित किया गया है |
where is rishi ganga river
यदि इस नदी के अपवाह तंत्र की बात की जाती है तो
इसके जवाब में कहा जा सकता है कि
यह नदी उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल की पहाड़ियों में बहती है |
Significance of Rishi Ganga River
अब अगर इस नदी का क्या महत्व है तो इसका जवाब होगा कि
इस नदी के उद्गम स्थल के निकट पवित्र धाम बद्रीनाथ स्थित है और
यह नदी एक पवित्र नदी मानी जाती है |
rishi ganga river ka sangam
यदि हम इस नदी के संगम की बात करें तो यह नदी
अपने उद्गम स्थल से निकलकर बहती हुई आगे का सफर तय करती है
और फिर धौलीगंगा नदी में समाहित हो जाती है |