top ads

आपके business को आगे बढ़ाने में agents भी आपके काम आ सकते हैं |

आपके business को आगे बढ़ाने में agents भी आपके काम आ सकते हैं
आपके business को आगे बढ़ाने में agents भी आपके काम आ सकते हैं


Business ideas in hindi – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी,  

उम्मीद करता हूँ कि आप सभी कुशल मंगल होंगे,  

आज हम बात करने वाले हैं business agent के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं –

 

business agent

आपके business को आगे बढ़ाने में agents भी आपके काम आ सकते हैं क्योंकि आपका business जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे ही आपको एक talented agent की जरुरत पढ़ सकती है और ऐसा इसलिये क्योंकि contracts एवं negotiation के चक्कर में आपको creativity के लिए कम time मिलेगा और आप ऐसा कतई नहीं चाहते |

एक agent आपको secure एवं well communicated काम दिलाने में आपकी help भी कर सकते हैं और agencies के पास regular client होते हैं, जिससे आपका काम और भी easy हो जाएगा और फिर आपको client को अपने level पर ढूंढने की mehnat भी नहीं करनी पड़ेगी |

इतना ही नहीं agent आपकी तरफ से आपके business को advertise भी करेगा और agent आपकी तरफ से न केवल client तक पंहुचेगा, बल्कि आपके charges लेकर हर चीज को नेगोशिएट करके आपके लिये एक profitable contract भी set करेगा |

ऐसा करके आप काफी हद तक scary और boring कामों से बच जायेंगे और फिर वही time आप अपनी creativity को दे पायेंगे |

जरुरी नहीं है कि हर किसी के लिये agent रखा जाये क्योंकि हर किसी के लिये agent रखना suitable नहीं है और हर कोई like भी नहीं करता है क्योंकि बिना एजेंट के आप अपने profit का सौ प्रतिशत अपने पास रख सकते हैं, जबकि एक agent की fees 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक हो सकती है |

business ideas

अब decision आपको करना है कि क्या आपको वाकई में इसकी जरूरत है या नहीं और फिर क्या वो आपकी mehnat की income के लायक भी है या फिर नहीं |

आप अपने client तक खुद पहुंचकर अपने हिसाब से अपनी fees नेगोशिएट कर सकते हैं और project के ऊपर आप अपना control भी बना सकते हैं |

clients के साथ direct communication आपको relation बनाने में काफी help करेगा, जो आपकी brand की पहचान के लिये बेहतर है |

एक सफल बिज़नेस के लिए आपको अपने दिमाग के दोनों हिस्सों का इस्तेमाल करना होगा

business plan

जब आप बिना किसी agent के काम start करेंगे तो शुरुआत में आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना होगा और जब आपको इसकी habit हो जाएगी, तब आप आराम से बिना किसी agent के सारे contract को manage कर सकते हैं |

अब अगर आप अपने contract को manage नहीं कर पा रहे है और आपको कॉन्ट्रैक्ट निगोशिएशन करना बिलकुल भी पसंद नहीं है तो फिर आपके business को आगे बढ़ाने में agents भी आपके काम आ सकते हैं |