top ads

successful business के लिए अपने दिमाग को दोनों side का use कीजिये

successful business के लिए अपने दिमाग को दोनों side का use कीजिये
successful business के लिए अपने दिमाग को दोनों side का use कीजिये


successful business stories – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी,

उम्मीद करता हूँ कि आप सभी कुशल मंगल होंगे |

आज हम बात करने वाले हैं कि किस तरह से successful business के लिए अपने दिमाग को दोनों side का उसे कीजिये |

अब अगर Keys to a successful business की बात की जाए तो आप अपने business को सफल बनाने के लिए अपने दिमाग को दोनों side से उपयोग करना होगा |

 

business ideas in hindi

अब अगर business ideas की बात की जाए तो बिज़नेस करने के लिए आपके पास ideas का होना बहुत ही जरुरी है |

इन ideas के माध्यम से आप अपने business को successful बना सकते हैं |

 

successful business

successful business के लिए अपने दिमाग को दोनों side का use कीजिये क्योंकि अब आप खुद ही बताइये कि आप ज्यादातर left brain इस्तेमाल करते हैं या फिर right brain का या आप अपनी problems को analytics तरीके से या rational तरीके से solve करते हैं या फिर आप creative तरीके से या emotionals तरीके से सोल्व करते हैं |

भले ही आप अपने left brain का ज्यादा इस्तेमाल करते हो या फिर right brain का, लेकिन safalta हासिल करने का मेन फंडा यह है कि अपने brain के किसी एक side को सारे decision ना लेने दें, चाहे वो business ही क्यों ना हो |

left brain से सोचने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है, लेकिन intuition, creativity और understanding के बिना safalta हासिल नहीं की जा सकती है क्योंकि ये तीनों चीजें right brain ही control करता है, इसलिये left brain और right brain का balance बहुत ही जरुरी है |

उदहारण के लिये एक kalakar अपने master piece को dil से बनाता है, ठीक उसी तरह एक entrepreneur भी अपने business model को बनाता है और किसी भी नए product या service को design करने में बहुत सारी imagination और creativity की जरुरत होती है क्योंकि creativity एक linear process नहीं है, कई बार उसमें trials and error जैसे moment भी आते हैं और कभी कभी suddenly से inspiration मिलने पर कुछ eureka moments भी आते हैं, इसलिये हमें इस तरह की प्रोसेस में right brain की मदद लेनी होती है क्योंकि left brain तो केवल information को ही प्रोसेस कर सकता हैं |

 

successful business ideas

अब आप खुद इमेजिन कीजिये कि किस तरह से एक painter अपनी painting बनाता हैं क्योंकि वो painting सबसे पहले उसके दिमांग में होती है, जिसे वो बड़ी ही शिद्दत से रंगों के सहारे cenvas पर उतारता है और अगर कोई भी रंग उसकी इमेजीनेशन से match नहीं होता है तो फिर वो उसे दोबारा करता है और फिर ऐसे ही धीरे-धीरे उसकी painting पूरी हो जाती है |

कई बार तो फाइनल painting उसके इमेजीनेशन से बिलकुल ही अलग और बेहतरीन बन जाती है और ऐसा ही होता है जब आप अपने business में कुछ change कर रहे हो या फिर आप नया business start करने वाले हो |

neurological study से ये पता चलता है कि creativity, non linear thinking, intuition, imagination और understanding ये सभी right brain के काम हैं, जबकि left brain logical, strachral और linear  thinking का काम करता हैं, इसलिये successful business के लिए अपने दिमाग को दोनों side का use कीजिये |

 

दोस्तों अगर इस post के बारे में आपका कोई सुझाब हो तो हमें comment करके जरुर बतायें |