बिज़नेस करना सीखें |
बिज़नेस कैसे करें
इस दुनिया में हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ सपना होता ही है और अपने सपने को प्राप्त करने के लिये कुछ ना कुछ प्रयास करते रहते हैं। कुछ लोग नौकरी करते है तो कुछ बिज़नेस करते है और बिज़नेस के द्वारा अपने हर सपने को साकार करते है और इस पोस्ट में बिज़नेस करने के लिए आवश्यक सामग्री के बारे में बताया गया है ताकि व्यापार आसानी से किया जा सके।
अमीर व्यक्ति कैसे बनें
बिज़नेस क्या है -
दुनिया में अधिकतर लोग नौकरी करना पसंद करते है क्योंकि नौकरी में किसी प्रकार की रिस्क नहीं होती है परन्तु नौकरी में रिस्क भी होती है और income भी सीमित होती है। जबकि business में income की कोई limit ही नहीं होती है और अपने सपनों को भी पूरा किया जा सकता है।कामयाब व्यक्ति की 05 आदतें
बिज़नेस के प्रकार-
business दो प्रकार के होते हैं -
1. आर्थिक व्यापार और
2. अनार्थिक व्यापार ।
आर्थिक व्यापार-
ऐसा संगठन जिसका मुख्य उद्देश्य पूँजी हासिल करना होता है, आर्थिक बिज़नेस कहलाता है।
बेहतर जीवन शैली
अनार्थिक व्यापार-
एक ऐसा संगठन जो किसी उद्देश्य की प्राप्ति की लिए बनाये जाते है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना, लोगो की भलाई करना होता है , अनार्थिक व्यापार कहलाते है।बिज़नेस कैसे करें
बिज़नेस करने के लिए एक team तैयार करना होता है और टीम मेंबर के अनुसार ही मिलजुलकर बिज़नेस को साकार किया जाता है। बिज़नेस में प्रत्येक सदस्य को एक दर्जा देना अनिवार्य होता है और हर व्यक्ति के साथ मिल जुलकर और उनका सुझाव लेकर बिज़नेस को आगे बढ़ाया जाता है।बेहतर जीवन शैली
information about business |
बिज़नेस करने के लिए आवश्यक सामग्री
आमतौर पर बिज़नेस करने के लिए पाँच सामग्री होना बेहद जरुरी है , जो बिज़नेस करने में काफी सहायक होते है -1. Man व्यक्ति-
व्यापार करने के लिये व्यक्ति ही की जरुरत होती है क्योंकि किसी व्यक्ति के माध्यम से ही व्यापार किया जाता है और व्यक्ति कम है या आलसी है तो व्यापार करना संभव नहीं है यदि व्यक्ति नहीं है तो व्यापार भी नहीं है इसलिये व्यापार में व्यक्ति का होना बेहद जरुरी है।सफलता प्राप्त करने के तरीके
2. money पूँजी-
जब हम किसी बिज़नेस की शुरुआत करते हैं तो उस बिज़नेस में पूंजी भी लगाते हैं और जब व्यापार में पूंजी लगाई जाती है तभी हमारा व्यापार आगे चलकर सफल होता जाता है और फिर व्यापार में बचत भी होती है और यदि व्यापार में पूंजी नहीं लगाई जाए तो व्यापार आगे नहीं बढ़ता है।
इसलिये व्यापार में पूंजी का होना बेहद जरुरी है और पूंजी नहीं है तो व्यापार भी पूर्णतः सफल नहीं है।
समय का सही उपयोग करें
समय की कीमत
समय का सही उपयोग करें
समय की कीमत
बिज़नेस करने के लिए आवश्यक सामग्री |
3. machine (मशीन)-
एक कंपनी या संस्था में मशीन का होना जरुरी है क्योंकि मशीन के द्वारा ही product को तैयार किया जाता है। जब मशीन में मटेरियल को डाला जाता है तो मशीन में उसी मटेरियल को प्रोडक्ट के रूप में तैयार किया जाता है और बिना मशीन के प्रोडक्ट तैयार करने में काफी समय लगता है या तैयार नहीं किया जा सकता है।
कहा गया है कि बिना मशीन के व्यापार अधूरा होता है इसलिए बिज़नेस में मशीन का काफी महत्व होता है।
how to increase self power
how to increase self power
4. material (मटेरियल)-
किसी भी बिज़नेस में मटेरियल का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि मटेरियल के द्वारा ही किसी प्रोडक्ट को तैयार किया जाता है। यदि आप बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते है और आपके पास प्रोडक्ट को बनाने के लिए मटेरियल नहीं है तो बिज़नेस कैसे किया जाएगा, क्योंकि मटेरियल के बिना प्रोडक्ट तैयार नहीं होता है और बिना प्रोडक्ट के बिज़नेस करना संभव ही नहीं।
टाइम मैनेजमेंट करना सीखें
टाइम मैनेजमेंट करना सीखें
5. market (बाजार)-
एक बिज़नेस मेन को चाहिए कि किसी व्यापार की शुरुआत करने से पहले बाजार निश्चित करना आवश्यक है। यदि किसी व्यक्ति के पास man, machine, material, और money है , परन्तु market नहीं है तो व्यापार अधूरा है। इसलिए बिज़नेस में मार्किट का होना भी जरुरी है।
नेतृत्व क्षमता का विकास
नेतृत्व क्षमता का विकास
कुल मिलाकर -
किसी भी बिज़नेस को करने के लिए कम से कम एक बिज़नेस मेन के पास पांच बातों का man, machine, money, material और market का होना आवश्यक है। यदि इनमे से एक भी सामग्री की कमी होती है तो व्यापार करना संभव नहीं है।
खुश रहने के उपाय
खुश रहने के उपाय
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो नीचे comment box जाकर कमेंट जरूर करें।