आज के दौर में हर व्यक्ति कहता है की मेरे पास समय नहीं है मुझे समय नहीं मिला।
समय का वास्तविक अर्थ है कालखंड जो कभी न रुकने वाला लगातार चलते रहने वाला। समय का चक्र एक ऐसा पहिया है जो लगातार चलता रहता है समय कभी भी नहीं रुकता।
समय |
सफल होने के लिए समय का विशेष महत्व
समय का प्रबंधन करना
जीवन में कुछ करने के लिए सर्वप्रथम हमें हमारे समय को प्रबंध करने की जरुरत होती है। व्यक्ति को अपने दैनिक क्रियाकलाप की सारणी तैयार करनी चाहिए और उस सरणी के अनुसार कार्य करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति जन्म से महान नहीं होता है। महान व्यक्ति वह व्यक्ति होता है जो किसी कार्य को निश्चित समय से पूर्व व्यवस्थित रूप से कर लेता है।अक्सर कुछ व्यक्ति कहते है की मुझे समय नहीं मिला या मेरे पास समय कम है तो ऐसे में व्यक्ति का समय की तरफ ध्यान ही नहीं होता है क्योंकि इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति को 24 घंटे का समय मिला है सभी व्यक्ति के पास बराबर समय होता है ऐसे में कुछ व्यक्ति समय का सदुप्योग करते है तो कुछ दुरूपयोग। इसलिए हमें समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
value of time |
समय की कीमत
हमारे जीवन में समय का बहुत ही ज्यादा महत्व है जिस व्यक्ति को समय की कीमत पता होती है वह व्यक्ति कभी भी अपने समय का दुरूपयोग नहीं करता है। आज हम जानेंगे की समय की कीमत क्या होती है।एक साल की कीमत उससे पूछो जो कभी fail हुआ है।
छः महीने की कीमत उससे पूछो जो कभी hospital में रहा है।
एक महीने की कीमत उससे पूछो जिसने किसी की seva की हो।
15 दिन की कीमत उससे पूछो जिसने किसी का इंतजार किया हो।
01 दिन की कीमत उससे पूछो जिसका पूरा दिन खाली गया हो।
value of time |
01 मिनट की कीमत उससे पूछो जिसकी train छूट गयी हो।
और 01 सेकंड की कीमत उससे पूछो जो मरते मरते बचा हो।
इसलिए हमें समय की कीमत का एहसास होना चाहिए।
हमारे जीवन में धन एक बार गया तो वापस आ सकता है लेकिन समय एक बार जाने के बाद वापस कभी भी नहीं आता है। इसलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए।
जो लोग कहते हैं कि हम time pass कर रहे हैं परन्तु वास्तव में वे अपना अनमोल समय गँवा रहे हैं उनको ये भी पता नहीं होता हैं कि वे अपने जीवन का अनमोल हिस्सा time pass करके निकल देते हैं।
←PREVIOUS PAGE
राजस्थान सामान्य ज्ञान
इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान