top ads

How to reduce ego । अहंकार को कम कैसे करे


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की ईगो होता क्या हैं और इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।  ईगो को हम किस प्रकार से दूर कर सकते है।


how to reduce ego, reduce ego, what is ego. अहंकार को कम कैसे करे.
ego reduce 

    EGO, ईगो -


    ईगो का अर्थ होता है व्यक्ति का अहंकार।  ईगो व्यक्ति का वहम होता है कि वह सब कुछ जनता है व्यक्ति को लगता है की मुझे सब पता है में सब कुछ कर सकता हूँ मुझे किसी की जरुरत नहीं पड़ेगी।  जब कोई व्यक्ति इस प्रकार की बाते करने लगता है तो इस प्रकार के व्यव्हार में उस व्यक्ति के सामने उसका ईगो सामने आ जाता है जो की व्यक्ति को कभी भी उसकी गलती का एहसास नहीं होने देता है।  व्यक्ति गलत होते हुए भी अपने ईगो की वजह से वह स्वयं की गलती को नहीं देख सकता है।

    व्यक्ति का ईगो कैसे पहचाने -

     यदि कोई व्यक्ति बड़ी बड़ी बाते करने लगे तो ऐसे में उसे व्यक्ति में ईगो बहुत ही ज्यादा है। ऐसे व्यक्ति में अनेक प्रकार के गुण दिखाई देते हैं।

    1. व्यक्ति अपनी income से बड़ी बड़ी बाते करने लगता हैं। 
    2. स्वयं की अपेक्षा अन्य लोगो को तुच्छ समझना। 
    3. किसी भी व्यक्ति की बात को न मानना। 
    4. उसको लगता है की मुझे किसी की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।  
      how to reduce ego, reduce ego, what is ego, अहंकार को कम कैसे करे.
      reduce your ego 
    5. उसको लगता है की सबको मेरी जरूरत पड़ेगी।  
    6. उस व्यक्ति को लगता है की में सब कुछ जनता हूँ।  
    7. जब किसी व्यक्ति को लगता है की में सर्वश्रेष्ठ हूँ ऐसे में उसका ईगो सामने आता हैं।  
    जब किसी व्यक्ति को लगता हैं की मेने कोई गलती नहीं की है तो वह अपने ईगो की वजह से।  अपने ईगो की वजह से वो अपनी गलती नहीं देख सकता है और जब भी कोई व्यक्ति उसकी गलती दिखाता है तो ऐसे में वो व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति पर नाराज हो जाता है।
    मध्यप्रदेश से सम्बंधित सामान्य ज्ञान

    व्यक्ति में ईगो का समावेश कैसे होता है

    जब किसी व्यक्ति को बिना किसी मेहनत के या कम मेहनत पर जरुरत से ज्यादा प्राप्त हो जाता है तो ऐसे में व्यक्ति में ईगो आने लग जाता है।

    दूसरे शब्दों में    जब किसी व्यक्ति को जरुरत से ज्यादा या बिना वजह के सफलता या तारीफ मील जाती है तो व्यक्ति को लगता है की ऐसे में और भी कुछ भी कर सकता हूँ और अन्य व्यक्तियों को निचा दिखाने में लग जाता है और धीरे धीरे व्यक्ती में ईगो का समावेश होने लगता है।

    जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को निचा दिखता है तो अपने ईगो की वजह से।  जब किसी व्यक्ति को कम जानकारी होती है और वह जानकारी के अभाव में अन्य व्यक्ति की अपेक्षा खुद को सबसे बेहतर समझने लग जाता है और ऐसे में व्यक्ति को पता भी नहीं होता है की वह क्या कर रहा है।
    राजस्थान सामान्य ज्ञान

    ईगो की वजह से होने वाले नुकसान -

    ईगो की वजह से व्यक्ति में अनेक प्रकार के नुकसान हो जाते है व्यक्ति को पता भी नहीं होता है की वह अपने ईगो की वजह से कितना नुकसान उठा रहा है 
    1. ईगो की वजह से किसी अन्य व्यक्ति की नहीं सुनता है और ऐसे में व्यक्ति अपना नुकसान कर देता है।  
    2. अपने ईगो  वजह से हम अन्य व्यक्ति को गलत समझने की कोशिश करते है। 
    3. अपने ईगो की वजह से हम कुछ भी नया सिखने की कोशिश नहीं करते हैं जिसके कारण भविष्य में कुछ नया नहीं कर पाते हैं। 
    इस प्रकार से हम अपने ईगो की वजह से स्वयं का नुकसान करने लगते है। 
    how to reduce ego, reduce ego, what is ego, अहंकार को कम कैसे करे.
    ego reduce 

    ईगो को दूर करने के उपाय -

    यदि हमारे अंदर ईगो आ जाता है तो हम अनेक प्रकार से ईगो को दूर कर सकते हैं।  
    अच्छी किताबे पढ़कर हम अपने ईगो को दूर कर सकते हैं।

    अच्छे दोस्तों से मिलजुलकर रहने से उनसे कुछ नया सिखने से उनकी मदद करने से हम अपने ईगो को काम कर सकते है।

    यदि हम किसी की मदद करते है तो हमारे अंदर एक अलग ही सेवा की भावना की जाग्रति होती है और यही सेवा की भावना लगातार होती है और जब हम लगातार लोगो से मिलते हैं उनकी सेवा करते हैं तो धीरे धीरे हमारे अंदर का ईगो कम होने लगता है।

    निष्कर्ष-

    दोस्तों इस प्रकार से हम अपने ईगो को कम करने की कोशिश करते हैं यदि आपका कोई सुझाव हो तो comment बॉक्स में जाकर कमेंट करें।