top ads

rich man - अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए और अमीर बनने का तरीका

rich man


rich man - अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए और अमीर बनने का तरीका
rich man - अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए और अमीर बनने का तरीका

rich man - अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए और अमीर बनने का तरीका :- नमस्कार दोस्तों, स्वागत हैं आपका और आज हम बात करने वाले हैं अमीर इन्सान के बारे में कि कोई insan किस तरह से amir बन सकता है तथा किस तरह से एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले व्यक्ति भी एक आमिर परिवार की category में शामिल हो सकते हैं |

 

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से एक rich man के व्यक्ति के बारे में जानकारी provide की गयी है और इस पोस्ट के द्वारा अमीर बनने का तरीका, अमीर व्यक्ति कैसे बने आदि बातो को बताया गया हैं एवं यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के आधार पर प्रकाशित की जा रही है तथा इस पोस्ट के आधार पर हमारा उद्देश्य केवल जानकारी प्रदान करना हैं |

 

अब अगर बात की जाए कि sansar में किस तरह के लोग रहते हैं तो इसके answer में कहा जा सकता हैं कि वैसे तो यह दुनिया बहुत ही विचित्र हैं और यहाँ पर अनेक तरह के लोग निवास करते हैं और इसका वर्णन करना भी एक मुश्किल कार्य हैं, अब अगर लोगों को pennies की category में बांटा जाए तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि इस sansar में दो तरह के लोग रहते हैं, जिनमें से एक poor और दुसरे rich केटेगरी के अंतर्गत आते हैं |

 

अब अगर कहा जाए संसार में कुछ कुछ लोग ही अमीर क्यों होते हैं तो इसके जवाब में कहा जा सकता हैं कि इस संसार में लगभग सभी लोग पैसों के लिए दिन-रात मेहनत करते रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही अमीर हो पाते हैं तो कुछ लोग अमीर होने के बावजूद भी अपने आलस्य और अपनी negative think की वजह से गरीब हो जाते हैं |

 



    अमीरी और गरीबी में क्या अंतर हैं ?

    अब अगर कहा जाए कि amir aur garib में क्या अंतर हैं तो इसका जवाब होगा की अमीरी और गरीबी के बीच में अंतर wealth और mind का होता हैं |

     

    अब बात आती है कि wealth से इन्सान किस तरह गरीब या अमीर हो सकता है तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि जिस किसी इन्सान के पास अगर अपनी जरूरते पूरी करने के लिए पर्याप्त धन हो, या उससे ज्यादा हो, और उस इन्सान पर किसी भी तरह कोई भी कर्ज न हो तो उसे अमीरों की list में रखा जाता हैं और वही अगर जिस किसी इन्सान के पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए, घर परिवार चलाने के लिए पर्याप्त धन नहीं हैं या फिर कर्ज में डूबा है तो उस इन्सान को गरीबों की श्रेणी में रखा जाता हैं |

     

    वही अगर बात आती है कि किस तरह व्यक्ति mind से अमीर और गरीब हो सकता है तो इसका जवाब होगा कि जिस इन्सान के पास जरुरत से ज्यादा धन हो, लेकिन उसका मन बहुत ही तुच्छ हो तो उसे भी गरीब ही कहा जाता है और अगर किसी इन्सान के पास भले ही धन ज्यादा ना हो लेकिन वह इन्सान अपने धन को manage करता हो और उनका dil भी काफी बड़ा है तो उस इन्सान को अमीर व्यक्ति कहा जाता हैं, क्योंकि इंसान केवल धन से ही नहीं बल्कि मन से भी garib aur amir होता हैं |

     

     

    क्या गरीब घर में जन्म लेना शर्म की बात है ?

    अब अगर कहा जाए कि क्या गरीब होना शर्म की बात हैं तो इसका जवाब होगा कि नहीं, क्योंकि गरीब घर में जन्म लेना कोई shame की बात नहीं हैं और जन्म लेना मनुष्य के हाथ में भी नहीं है |

     

    कहा जाता हैं कि गरीब घर में जन्म लेना कोई शर्म की बात नहीं हैं, किन्तु शर्म की बात तो गरीब दिखने में या फिर अपनी पूरी life गरीबी में व्यतीत करना शर्म की बात हैं, क्योंकि गरीब परिवार से उठकर अमीर परिवार की श्रेणी में आना तो आपके ही हाथ में है |

     

     

    हर व्यक्ति का सपना अमीर व्यक्ति बनना

    आज के समय में हर इंसान का dreams होता है कि इस तरह से rich man बना जा सकता है और इसक लिए इंसान अनेक तरह की कोशिशे भी करता रहता हैं, लेकिन इसके बावजूद भी बहुत कम ही लोग अपने काम में safal हो पाते हैं |

     

    Jindagi  में धन के बिना बहुत कार्य अधूरे रह जाते हैं और धन के बिना दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर सकता हैं तथा इसके बिना इन्सान अच्छी तरह से अपना जीवन यापन नहीं कर सकता हैं |

     

     

    सभी अमीर व्यक्ति बचपन से ही अमीर नहीं होते हैं

    कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि हर अमीर इंसान bachpan से ही अमीर होते हैं या किसी अमीर परिवार का घर जमाई हो सकता है या फिर उसके पास कोई विशेष hunar होता हैं, लेकिन इस दुनिया में कई ऐसे safal vyakti हैं जो जिन्होंने गरीब घर में जन्म लेने के बावजूद भी अपनी मेहनत और लगन के बल पर safalta  हासिल की |

     मध्यप्रदेश से सम्बंधित कुछ प्रश्न


    rich man - अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए और अमीर बनने का तरीका
    rich man - अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए और अमीर बनने का तरीका

    अपने टैलेंट को पहचानिये

    अब अगर talent की बात की जाए तो जरुरी नहीं कि ये सिर्फ अमीर व्यक्ति के पास ही हो, बल्कि टैलेंट तो दुनिया के हर insane के पास होता है और हर इंसान के पास अलग-अलग तरह का हुनर होता है, बस जरूरत है तो इसे पहचानने की |

     

    अब अगर इंसान अपने hunar  को पहचान कर उसके हिसाब से काम करना चाहे तो उसे कामयाबी जरुर मिलती है और फिर इन्सान अपने टैलेंट के द्वारा अपना पूरा जीवन अच्छी तरह से व्यतीत कर सकता है, इसलिये दोस्तों आप भी अपने हुनर को जरुर पहचानिये |

     

    rich man किस तरह के कार्य करते हैं

    अब अगर बात की जाए कि अमीर इन्सान किस तरह के काम करते हैं तो इसके जवाब में कहा जा सकता है कि एक सफल इन्सान जो भी काम करते हैं, चाहे वह किसी भी तरह का हो, बस वो सबसे ज्यादा अपने काम को महत्व देते हैं और अपना हर काम samay पर करने की कोशिश करते है और फिर वे अपने काम को वे समय रहते कर भी लेते हैं |

     

    अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए

    अब अगर कहा जाए कि अमीर बनने के लिए हमें क्या करना होगा तो इसका जवाब होगा कि सबसे पहले हमें हमारी soch और najariye को बदलना होगा और हमारे पास जो कुछ भी है, उसके लिए हमें bhagwan का धन्यवाद् करना चाहिए और जो कुछ हमारे पास जो कुछ भी नहीं है, उसके लिये हमें complaint नहीं करना चाहिए |

     

    अगर हमारे पास जो कुछ नहीं है उसके लिये आप किसी से भी शिकायत न करे, बल्कि उसे अपनी मेहनत से हासिल करने का prayas करें और इसके लिए आपको हमेशा sakaratmak रहना होगा |

    हमें यह देखना होगा कि जिस किसी कार्य में भी हमारी ruchi हैं हमें उस work को करना होगा और उस कार्य को हमें निरंतर और समय पर करना होगा |

     

    अपना सब काम खुद करने की बजाय आप अपने काम के लिए किसी के help भी ले सकते हैं और फिर उस काम को आप एक team बनाकर भी कर सकते हैं तथा अपने काम को पुरे समय, ईमानदारी, लगन, मेहनत और विश्वास के साथ करना होगा |

     

    अमीर इंसान कैसे बने

    अब अगर बात आती है कि amir insane kaise bane तो इसके जवाब में कहा जा सकता हैं कि एक rich man बनने के लिए आपको अनेक प्रयास करने होंगे |

     

     इसके लिए हमें कुछ बड़ा सोचना होगा और अपने नजरिये को बदलना होगा, क्योंकि एक positive think और positive attitude जीवन को नई दिशा प्रदान करते हैं |

     

    हर rich man अपने फिजूल के खर्चों पर भी control करते हैं, इसलिये आपको भी अपने फिजूल के खर्चों पर कण्ट्रोल करना होगा और अपनी income को बढ़ाना होगा |

     

    अब अगर आप जहाँ से भी अपनी income प्राप्त कर रहें हैं आपको वहां पर invest भी करना होगा क्योंकि बिना इन्वेस्ट के तो इनकम संभव ही नहीं हैं और अगर बिना इन्वेस्ट के इनकम प्राप्त भी होती है तो वो ज्यादा time तक नहीं होती है |

     

    हमेशा आपको कुछ ना कुछ नया सीखना होगा और अपने knowledge के दायरे को और अपने experience के दायरे को बढ़ाना होगा,  क्योंकि बिना ज्ञान और अनुभव के कुछ भी करना संभव नहीं है और अगर बिना ज्ञान और अनुभव के या फिर आधे अधूरे ज्ञान और अनुभव के साथ आप काम करेंगे तो फिर आप उसे पूरा नहीं कर सकते, इसलिये आप अपने ज्ञान और अनुभव को रोजाना बढ़ाने का प्रयास कीजिये और इसके लिए आप books पढ़ सकते हैं और किसी ट्रेनर की help भी ले सकते हैं जैसा आपको उचित लगे |

     

    अपना खुद का एक lakshya बनाकर आसान काम करें क्योंकि बिना लक्ष्य के तो कुछ भी संभव ही नहीं है और अगर आप अपने काम को लक्ष्य बनाकर करते हैं तो फिर आपके safal होने के ज्यादा chance हैं |

     

    FAQs 

    गरीब इन्सान अमीर कैसे बने ?

    अब अगर कहा जाये कि गरीब इन्सान अमीर कैसे बने तो इसके जवाब में कहा जा सकता हैं कि यदि एक garib aadami अपनी सोच और नजरिये को सकारात्मक रखकर अपने हर कम को समय पर और लगातार पुरे विश्वास के साथ अपने काम को अपने टैलेंट के साथ करता है तो निश्चित ही वह व्यक्ति धीरे-धीरे अमीर बन सकता है | 


     

    क्या अमीर बनने के लिए लगातार मेहनत करने की जरुरत हैं ?

    जी हाँ, अमीर व्यक्ति बनने के लिए इंसान को प्रतिदिन अपने काम को एक निश्चित लक्ष्य के अनुसार पूरी मेहनत और समय के अनुरूप करने की जरुरत हैं | 


     अहंकार को कम कैसे करे