top ads

लक्ष्य निर्धारण कैसे करें - How to set a goal

लक्ष्य निर्धारण कैसे करें - How to set a goal
लक्ष्य निर्धारण कैसे करें - How to set a goal

हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने जीवन में एक मुकाम हासिल करें, कुछ व्यक्ति अपने जीवन में बहुत जल्दी सफल हो जाते है और कुछ सफल नहीं हो पाते है। 



    लक्ष्य क्या होता है - 

    लक्ष्य को अंग्रेजी भाषा में aim, goal और target कहा जाता है और तीनों का अर्थ ही लक्ष्य होता है।  
    हर व्यक्ति का अपने जीवन में कुछ-न-कुछ सपना जरूर होता है और इसी सपने को प्राप्त करने के लिये वह दिन-रात मेहनत करता है , बस इसी सपने को प्राप्त करने की लालसा को लक्ष्य कहा जाता है।  

    लक्ष्य का महत्व -

    हमारे जीवन में किसी ना किसी लक्ष्य का होना बेहद जरुरी है क्योंकि लक्ष्य के द्वारा ही हम जीवन में किसी मुकाम को हासिल कर पाते है बिना लक्ष्य के हमारा मेहनत करना बेकार है और जब हमारे पास कोई लक्ष्य होता है और उसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अगर सही दिशा में मेहनत की जाये तो हमारी मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती।  
    लक्ष्य, लक्ष्य क्या होता है, लक्ष्य किसे कहते हैं, लक्ष्य का महत्व, लक्ष्य की प्रक्रिया, लक्ष्य की परिभाषा, लक्ष्य निर्धारित, लक्ष्य निर्धारित क्या है, लक्ष्य का निर्धारण कैसे करें, लक्ष्य निर्धारित कैसे करें, लक्ष्य का निर्धारण कैसे करें, लक्ष्य निर्धारत कैसे किया जाता है, Goal, what is goal, what is goal, importance of goal, process of goal, definition of goal, goal set, what is goal set, how to set goal, how to set goal, how to set goal, goal How it is determined.
    achieve your goal

    हमारे जीवन में लक्ष्य का काफी महत्व होता है जब हम किसी काम की शुरुआत करते है तो पहले उसके बारे में जानना जरुरी है और अपनी मंजिल को प्राप्त करने के लिए हम मेहनत कर सकते हैं।  जब तक हमारे पास कोई लक्ष्य नहीं होगा तो हम किसी भी मंजिल को प्राप्त नहीं कर सकते है।  
    गोदावरी नदी का परिचय 

    लक्ष्य निर्धारित कैसे करें -

    कामयाबी प्राप्त करने के लिए जीवन में किसी ना किसी लक्ष्य का होना आवश्यक है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम  मेहनत कर सफल व्यक्ति बन सकते हैं |
    मध्य प्रदेश के जिलों के नाम 

    01 अपनी प्रतिभा को पहचानना –

    संसार में हर व्यक्ति के पास टैलेंट होता है और हर व्यक्ति में अलग-अलग प्रकार का Talent होता है और हमारा टेलेंट ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है |
    अपने टेलेंट को जानने का प्रयास करें और अपने टैलेंट के अनुरूप ही कार्य करने का प्रयास करें. जैसे कि बोलने कि कला, लिखने कि कला आदि |
    राजस्थान का सामान्य ज्ञान 

    02 आसान कार्य करना –

    जीवन में कभी भी दूसरों के अनुसार कार्य ना करें, जो काम आपको अच्छा लगता है, जिस काम में आपकी रूचि है उसी काम को करें और जो काम आप आसानी से कर सकते है उसी काम के अनुरूप आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते है जिससे आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |
    अमीर कैसे बनें 

    03 ज्ञान –

    अपने लक्ष्य को निर्धारित करने से पहले स्वयं के बारे में जानना भी ज़रूरी है और आप स्वयं के बारे में जानने का प्रयास जरुर करें कि आपमें किस प्रकार का ज्ञान है |
    आपको जिस किसी क्षेत्र का ज्ञान है और किसी काम को आप आसानी से कर सकते है तो आप उसके अनुरूप ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते है |
    अगर आपने अपने जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित कर लिया है और आपको लक्ष्य प्राप्त करने में कोई कठिनाई आ रही है तो सबसे पहले आप उसके बारे में ज्ञान हासिल करें |
    एक स्वस्थ व्यक्ति की दिनचर्या 

    04 सकारात्मक सोच –

    हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखें, क्योंकि जब हम सकारात्मक होते है तो हम किसी भी फैसले को कर सकते है और जीवन में कोई भी निर्णय लेने से पहले सकारात्मक सोचना बेहद जरुरी है |
    सकारात्मक सोच 

    05 योजना बनाकर काम करें –

    जब हम जीवन में कोई निर्णय ले रहे होते है तो हमें किसी भी कार्य को एक योजना बनाकर ही करना जरुरी है और हम जीवन के हर काम को योजना बनाकर करते है तो हमें एक लक्ष्य का निर्धारण करने से पहले एक योजना बनानी चाहिए, हमारे लक्ष्य में किसी तरह की समस्या तो नहीं है उसके बाद ही लक्ष्य का निर्धारण करें |
    कामयाबी व्यक्ति की 05 आदत 

    06 बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें –

    जीवन में हमेशा अपने लक्ष्य को बड़ा रखे क्योंकि हमारा लक्ष्य जितना बड़ा होगा हमारी मेहनत भी उतनी ही बड़ी होगी और जब हमारा लक्ष्य बड़ा होगा तो हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास कर सकते है |
    “जितना बड़ा हमारा लक्ष्य होता है हमारा दिमाग भी उसी के अनुरूप कार्य करता है और हमारे दिमाग के अनुरूप ही हमारा शरीर काम करता है तथा हमारे शरीर के अनुरूप ही हम मेहनत करते है और हमारी मेहनत के आधार पर ही हमे परिणाम हासिल होता है”
    लक्ष्य, लक्ष्य क्या होता है, लक्ष्य किसे कहते हैं, लक्ष्य का महत्व, लक्ष्य की प्रक्रिया, लक्ष्य की परिभाषा, लक्ष्य निर्धारित, लक्ष्य निर्धारित क्या है, लक्ष्य का निर्धारण कैसे करें, लक्ष्य निर्धारित कैसे करें, लक्ष्य का निर्धारण कैसे करें, लक्ष्य निर्धारत कैसे किया जाता है, Goal, what is goal, what is goal, importance of goal, process of goal, definition of goal, goal set, what is goal set, how to set goal, how to set goal, how to set goal, goal How it is determined.
    how to set goal

    जितना बड़ा हमारा लक्ष्य होता है परिणाम भी उतना ही बड़ा होता है तो क्यों ना अपने लक्ष्य को बड़ा बनाया जाये, क्योंकि जितना बड़ा हमारा लक्ष्य होता है सफलता भी उतनी ही बड़ी होती है |
    सफलता प्राप्त करने के तरीके 

    07 अधिक अवधि वाला लक्ष्य –

    जब हम हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करते है तब हमारे सामने किसी ना किसी प्रकार की चुनोतियाँ  आ जाती है और हमारे दिमाग में  अनेक नकारात्मक विचार आने लगते है, परन्तु जब हमारा लक्ष्य लम्बी अवधि वाला होता है तो हमें इन चुनोतियों का सामना करने की शक्ति भी मिल जाती है और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है |
    आत्मविश्वास बढाने के टिप्स 

    08 वास्तविक लक्ष्य बनायें –

    याद रखे कि ऐसा होना चाहिये कि उसको प्राप्त किया जा सके | अगर अपने ऐसा  लक्ष्य निर्धारित किया है जिसको संसार में कोई न कोई कर रहा है तो उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है |
    समय का सही उपयोग करें 

    09 अपना लक्ष्य प्रतिदिन निर्धारित करें –

    अपने लक्ष्य को प्रतिदिन निर्धारित किया जा सकता है मान लीजिये आपने body बनाने के बारे में सोचा है और उसके लिये उसके लिए आप अथक प्रयास कर रहे हैं तो क्या आप एक दिन में अपनी body को फिट कर सकते है बल्कि उसके लिए आपको हर रोज लक्ष्य को बनना होगा और फिर मेहनत करनी होगी |
    गुस्सा कम करने के उपाय 

    10 निश्चित समय का होना –

    लक्ष्य को निर्धारित करने से पहले अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का एक निश्चित समय होना चाहिये क्योंकि जब हमारे लक्ष्य की एक निश्चित समय सीमा होगी तो ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है इसलिये लक्ष्य को निर्धारित करने से पहले अपने लक्ष्य की एक निश्चित समय-सीमा का होना जरुरी है |
    समय की कीमत 

    कुल मिलाकर –

    अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के से पहले हमें अनेक बातों को ध्यान में रखना जरुरी है और जब हम अपने लक्ष्य को बनाते है तब हमें एक नए नजरिये के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये लगातार प्रयास करते रहें और कभी भी असफलता से निराश न हो बल्कि अपनी असफलता से सबक से और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जायें |
    खुश रहने के उपाय 
    बिज़नेस कैसे करें