खुद का सम्मान करो |
एक अच्छा जीवन जीने
के लिए खुद का सम्मान करना जरुरी है और जब हम खुद का सम्मान करते है तो हम किसी भी
काम को आसानी से कर सकते हैं |
खुद का सम्मान करें -
हमें अपने जीवन में दूसरों का सम्मान तो करना ही है साथ ही खुद का
सम्मान करना भी बहुत जरुरी है क्योंकि जब तक हम स्वयं का सम्मान नहीं करेंगें तब
तक कोई भी व्यक्ति हमारा सम्मान नहीं करेगा |
कुछ व्यक्ति का कहना है कि हम तो सभी का सम्मान करते है सब को respect देते है परन्तु कुछ लोग हमारा सम्मान करते
है और कुछ लोग हमारा सम्मान नहीं करते हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि हम दूसरों का
सम्मान तो करते है परन्तु कही ना कही हम स्वयं का सम्मान नहीं कर पाते और जब तब हम
स्वयं को महत्व नहीं देंगे तब तक कोई भी व्यक्ति हमारा सम्मान नहीं करेगा इसलिये
स्वयं को महत्व देना, स्वयं का मान-सम्मान करना जरुरी हैं |
खुद का सम्मान करने के उपाय –
respect in hindi |
स्वयं का सम्मान करें के लिये हमें हमारे जीवन में कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरुरी है और जब हम स्वयं का सम्मान करने लगते है तो धीरे-धीरे अन्य लोग भी हमारा सम्मान करने लगेंगे |
01. खुद से प्यार करना सीखें –
अपने जीवन में खुद से प्रेम करना जरुरी है और जब हम खुद से प्रेम करते है तब हमें सुकून
प्राप्त होता है और हमारा जीवन आनदमय हो
जाता है साथ ही दुसरे लोग भी अपनी ओर आकर्षित हो जाते है और धीरे-धीरे वे सम्मान
करने लगते हैं |
02. खुद के बारे में अच्छा सोचें –
हमेशा स्वयं के बारे
में अच्छा सोचें इससे हमारे मन को संतुष्टि मिलती है और हम खुद का सम्मान भी कर
सकते है | जब हम स्वयं के बारे में अच्छा-अच्छा सोचते है तो अन्य लोग भी हमारे
प्रति सोचने लगते है और वही लोग हमारा सम्मान भी करते हैं |
➔चम्बल नदी का परिचय 03. स्वयं की अच्छी देखभाल करें -
कभी-कभी हम हमारे
जीवन में इतना तनाव में आ जाते है कि हम स्वयं का महत्व ही भूल जाते है और जब हम
खुद स्वयं को महत्व नहीं दे पाते तो दुसरे लोग भी हमारे महत्व को नहीं समझ पाते
हैं और इसी चक्कर में हम अपना सम्मान खो देते हैं
हमारे दैनिक जीवन
में ज्यादा काम होने की वजह से हमारा ध्यान स्वयं पर नहीं जाता और हम धीरे-धीरे
तनाव में आ जाते है जिसके कारण दुसरे लोग भी हमारा सम्मान नहीं करते है और जब तक
हम स्वयं की देखभाल नहीं करते तब तक कोई भी हमारा सम्मान नहीं करता, इसलिये स्वयं
की देखभाल करना जरुरी हैं |
➔अपने Ego को दूरकरें 04. हमेशा सकारात्मक सोचें –
हमारे जीवन में
हमारी सोच का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है जैसी हमारी सोच होती है हम भी धीरे धीरे
वैसे ही होते जाते हैं | जब हम सकारात्मक सोचते हैं तो उस समय हमें शांति और सुकून
तो मिलता ही है साथ ही हम खुद का सम्मान भी करते है इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचें |
➔गुस्से पर नियंत्रण करना सीखें 05. खुद को समय समय पर गिफ्ट दें -
खुद का सम्मान करने
के लिये स्वयं को समय-समय पर उपहार देना भी जरुरी है क्योंकि जब हम स्वयं को उपहार
देते हैं तो उस समय हम खुद का सम्मान कर रहे होते हैं |
स्वयं को महत्व दे |
➔समय की कीमत को पहचानें
➔मध्य प्रदेश के जिले
06. कम या सस्ते से समझोता ना करें -
अपने जीवन में कभी भी
कम या सस्ती चीजों से समझोता ना करें क्योंकि जब हम कम चीजो से समझौता करते है तो
बाद में हमे पछताना पड़ता है या फिर हमारा ध्यान उसी की और आकर्षित होता है जब तक
हम कुछ बड़ा नहीं करते तब तक हम स्वयं का सम्मान नहीं कर पाते हैं इसलिये कभी भी कम
वस्तु या फिर सस्ते में समझोता ना करें |
07. खुद की तुलना दूसरों से ना करें -
जीवन में कभी भी
अपनी तुलना दूसरों से ना करें क्योंकि जिस समय हम अपनी तुलना दूसरों से कर रहे
होते हैं ठीक उसी समय हम स्वयं का अपमान भी कर रहे होते हैं इसलिये स्वयं का
सम्मान करने के लिये अपनी तुलना दूसरों से ना करें |
इतिहास सामान्य ज्ञान
08. जो है उसमें खुश रहें –
सबसे पहले भगवान का
धन्यवाद करें क्योंकि आपके पास जो कुछ भी है वो काफी है और जो नहीं है उसके लिए
कभी भी शिकायत न करें क्योंकि जो आपके पास नहीं है वो कई लोगो के पास नहीं है
इसलिये आपके पास जो कुछ भी है उसी में खुश रहें और जो कुछ आपके पास नहीं है उसको
अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त करने का प्रयास करें |
➔खुश रहना सीखें 09. आत्मविश्वासी बने –
जब हमारा
आत्मविश्वास मजबूत होता है तब हम स्वयं का और दूसरों का आदर सत्कार करते है और जब
हम पुरे आत्मविश्वास के साथ किसी काम को करते है तो अपने हर कार्य को हम आसानी से कर सकते है और जब हमारा काम आसानी
से पूरा हो जाता है तो उस समय काम पूरा होने के साथ साथ हम स्वयं का सम्मान भी
महसूस करते हैं |
10. नया सिखने का प्रयास करें –
जब हम हमारे जीवन
में कुछ नया ज्ञान हासिल करते है तब हमारा
ज्ञान बदने के साथ साथ हमारी सोचने की शक्ति
भी बढ़ जाती है और जब हम नया-नया ज्ञान
हासिल करते रहते है तो हम स्वयं का
सम्मान करते है और दुसरे भी हमारा सम्मान करते हैं |
कुल मिलाकर –
अपने जीवन में
कुछ बदलाव करके हम हमारे जीवन का सम्मान
कर सकते है और जब हम खुद हमारा सम्मान करते है तो अन्य व्यक्ति भी हमारा सम्मान
करते हैं इसलिये जीवन में खुद का सम्मान
करना बेहद जरुरी हैं |