top ads

time management in hindi। टाइम मैनेजमेंट कैसे करें


Time Management -

समय प्रबंधनदैनिक कार्य को करने के लिए आवश्यक है कि सबसे पहले समय को ध्यान में रखना चाहिए।  


time management in hindi, time management tips, समय प्रबंधन कैसे करें,टाइम मैनेजमेंट कैसे करें
time management tips in hindi

    समय प्रबंधन के बारे में - 

    समय एक ऐसा कालखंड है जो लगातार चलता ही रहता है कालखंड कभी भी नहीं  रुकता और किसी भी परिस्थिति में समय ना तो कभी रुकता है और बीता हुआ समय दोबारा लौटकर कभी भी नहीं आता है।  इसी प्रकार कहा गया है कि व्यक्ति का धन गया तो कुछ नहीं, तन गया तो कुछ नहीं, मन गया तो कुछ तो गया लेकिन समय गया तो सब कुछ गया।  कहा जाता है की धन गया तो दोबारा वापस आ सकता है , तन गया तो फिर आ सकता है, मन गया तो फिर से जुड़ सकता है, परन्तु एक बार हमारे जीवन से समय चला गया तो कभी भी दोबारा लौटकर नहीं आता है।

    समय का महत्व जानें - 

    इस दुनिया हर व्यक्ति कुछ न कुछ कार्य तो करते ही रहते हैं और हर कार्य के लिए एक निश्चित समय भी होता ही है।  अब- यदि किसी कार्य को हम समय से पहले करते हैं तो उस कार्य की कोई भी कीमत नहीं होती हैं और समय के बाद करते हैं तो उस कार्य का कोई भी महत्व नहीं रहता है।  इसलिए व्यक्ति को कोई भी कार्य करने से पहले उस कार्य के महत्व को देखते हुए कार्य को समय रहते या समय के साथ कर लेना चाहिए।
    time management in hindi, time management tips, समय प्रबंधन कैसे करें,टाइम मैनेजमेंट कैसे करें
    time management

    टाइम मैनेजमेंट क्या होता है 

    टाइम मैनेजमेंट, जब हम हमारे दिन की शुरुआत करते है तब हम एक निश्चित समय पर, एक निश्चित समय को ध्यान में रखते हुए, हम प्रतिदिन किसी कार्य को एक निश्चित समय पर करते हैं और काम समय में जब हम ज्यादा काम करते है।  व्यक्ति के जीवन में अनेक प्रकार के कार्य होते हैं और जब व्यक्ति उन सभी कार्य को उचित समय या समय रहते करता है, तो यह समय प्रबंधन कहलाता हैं।

    समय प्रबंधन क्यों जरुरी हैं 

    जब भी हम हमारे दिन की शुरुआत करते  हैं, तब हमारे पास कई प्रकार के कार्य होते हैं और समय तो वही रहता है जो प्रतिदिन हमें मिलता है यही 24 घंटे दिन के, तब कई कार्य ऐसे होते हैं जो समय के आभाव में छूट जाते हैं। कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिन्हे हम लगातार करते ही रहते हैं, परन्तु काम ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेता हैं यही कारण है कि समय का प्रबंधन का ना होना।  ऐसे में व्यक्ति चाहता तो है की काम जल्दी ही ख़त्म हो जाये, परन्तु टाइम मैनेजमेंट के अभाव में कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाता है, कई बार कार्य अधूरे रह जाते हैं और उस कार्य का कोई महत्व नहीं रहता हैं।  इसलिए हमे हमारे जीवन में टाइम मैनेजमेंट करना बहुत ही आवश्यक हैं।
    time management in hindi, time management tips, समय प्रबंधन कैसे करें,टाइम मैनेजमेंट कैसे करें
    time management in hindi 

    टाइम मैनेजमेंट करें -

    टाइम  मैनेजमेंट करने के लिए समय को ध्यान में रखते हुए, समय के साथ-साथ कार्य करना चाहिए। 
    1.  सर्वप्रथम हमें सुबह जल्दी उठने का प्रयास करना चाहिए और यह निश्चित करे की प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठें।  
    2. कुछ समय prepare होने के लिए लगाइये।  
    3. कुछ समय प्रतिदिन exercise करने में लगाए।  
    4. अपने कार्य की रुपरेखा तैयार करें।  
    5. कार्य में कितना समय लगाना है इसका अंदाजा लगाए और कोशिश करे की उस कार्य को समय से पहले करें।  
    6. कार्य को किस प्रकार से किया जा सकता है और इसको कौन कर सकता है यह भी देखना जरुरी हैं।  
    7. अपना समय कुछ skills सिखने में लगाये, ना की खाली बैठकर समय को व्यर्थ करें।  
    8. हर समय खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करे जब भी समय मिले अपने आसपास के माहौल से कुछ न कुछ सीखें। 
    9. टाइम पास के चक्कर में अपना समय बर्बाद न करें।  
    10. अपने दिन की छोटी छोटी गतिविधियों को note करें और उसके अनुसार कार्य करे, ऐसा करने से समय की बचत होगी।  

    निष्कर्ष- 

    इस प्रकार से समय को ध्यान में रखते हुए, समय के साथ कार्य को करते हुए समय को manage  कर सकते हैं और समय का सही तरीके से उपयोग कर सकते हैं।
    आवाज को साफ कैसे करे
    बेहतर जीवन शैली
    समय की कीमत