top ads

indus river - सिंधु नदी के बारे में जानकारी



आज इस पोस्ट में आप सिंधु नदी के बारे में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं, इसमें आप जानेंगे सिंधु नदी के उधगम, लम्बाई, सहायक नदिया आदि









    सिंधु नदी का उद्गम -

    यह नदी तिब्बत में मानसरोवर झील के पास सानोख्याबाब हिमनद से निकलती है।  सिंधु नदी तिब्बत और कश्मीर के बीच में बहती है।
    indus river, indus river in hindi, lenth of indus river, old name of indus river,  detail indus river, sindhu nadi, sindhu nadi in  hindi, सिंधु नदी, सिंधु नदी की लम्बाई, सिंधु नदी के बारे में, सिंधु नदी की सहायक नदियाँ, सिंधु नदी का परिचय, सिंधु नदी के नाम, सिंधु नदी का प्राचीन नाम, सिंधु नदी का संगम, सिंधु नदी का उद्धगम, सिंधु नदी के बारे में जानकारी, सिंधु नदी के बारे में बताओ, सिंधु नदी के बारे में बताइये ।
    सिंधु नदी के बारे में 



    सिंधु नदी की उपनदियाँ 

    इस नदी की पांच उपनदियाँ है।  वितस्ता, चंद्रभागा, शतद्रु, विपासा और इरावती।


    सिंधु नदी के नाम 

    प्राचीन ग्रन्थ में सिंधु नदी को सिंधु कहा  जाता था जिसका अर्थ सागर होता है।  यूनानी लोग सिंधु नदी को इंडोस नदी कहते थे , रोमन इंडस कहते है और ईरानी लोग सिंधु नदी को हेन्दु कहते थे।


    सिंधु नदी की लम्बाई

    इस नदी की कुल लम्बाई 2880किलोमीटर है और भारत में इसकी कुल लम्बाई 1114 किलोमीटर हैं.


    सिंधु नदी की सहायक नदियां

    इस नदी की सहायक नदियां व्यास नदी, झेलम नदी, सतलज  नदी, रावी नदी, और चिनाब नदी आदि है।


    सिंधु नदी का संगम

    यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद लगभग 2880 किलोमीटर का सफर तय करती हुई  पाकिस्तान से होकर अरब सागर में मिल जाती है।


    ⏩ चम्बल नदी की जानकारी 
    ⏩ गोदावरी नदी की जानकारी