how to get easy work |
जब हम किसी काम को करते हैं तब हमारे सामने अनेक चुनोतियाँ आ जाती है, परन्तु इन्ही चुनौतियों का सामना करते हुए अपने किसी भी काम को आसान बनाया जा सकता हैं।
अपने काम को आसान बनाना -
कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी काम को कर रहे होते हैं, तब हमारे सामने अनेक प्रकार की चुनौतियां आ जाती हैं और हमारा ध्यान काम से हट जाता हैं और फिर वही काम हमें कठिन लगने लगता हैं।
get easy work |
जब हमें कोई काम कठिन लगने लगता हैं तो ऐसे में बेहतर यही होगा कि अपने काम को आसान बनाया जाए और फिर उसी काम को आसानी से किया जाये।
काम को आसान बनाने के तरीके -
जब कोई काम मुश्किल लगने लगे तब व्यर्थ सोचने और परेशान होने से अच्छा है कि उस समय खुद को मजबूत बनाकर अपने काम को आसान बनाया जाये।
01. योजना बनाना -
जब हम किसी काम की शुरुआत करते हैं तो उस काम को योजना बनाकर करना काफी हद तक ठीक हैं और योजना बनाकर कार्य करना ही बेहतर हैं। जब किसी कार्य को पूरी तैयारी के साथ किया जाता है, तब वह काम हमारे लिए आसान बन जाता हैं।
गोदावरी नदी का जीवन परिचय
गोदावरी नदी का जीवन परिचय
02. सकारात्मक नजरिया -
एक सकारात्मक नजरिये के साथ कार्य को करना उचित हैं, जिससे हमें उसके परिणाम भी सकारात्मक दिखाई देते हैं। जब किसी काम को करते समय हमारे दिमाग में अनेक विचार आते रहते हैं, तब विचारों पर नियंत्रण करना ही बेहतर हैं। जब किसी काम को एक अच्छे नजरिये से देखा जाता हैं तब वह कार्य हमारे लिए आसान बन जाता है और उसके परिणाम भी अच्छे ही होते हैं।
चम्बल नदी
चम्बल नदी
03. समय -
किसी कार्य को करने के लिए समय का बहुत बड़ा योगदान होता हैं और हर कार्य के लिए एक निश्चित समय होता हैं। किसी कार्य को समय-समय पर करके पूरा किया जा सकता हैं अपने कार्यों को नियमित समय पर करके कार्य को आसानी से पूरा किया जा सकता हैं।
Time Management
समय की कीमत
Time Management
समय की कीमत
04. नया सीखना -
जब हम किसी कार्य को कर रहे होते हैं, तब हमारे सामने अनेक प्रकार की चुनौतियां आती है, ऐसे में परेशान होने की बजाय एक नया ज्ञान हासिल करने का प्रयास करें, जिससे चुनौतियों का सामना आसानी से किया जा सकता है और एक नया ज्ञान और अनुभव भी हासिल किया जा सकता हैं। साथ ही अपने काम को भी आसानी से किया जा सकता हैं।
05. एक टीम के साथ काम करना -
जब आप किसी कार्य को अपनी टीम के साथ कर रहे होते है और जब हमारे समक्ष कोई कठिनाई आ जाती है, ऐसे में आप अपने टीम के सदस्यों की मदद ले सकते हैं। जिससे काम भी पूरा किया जा सकता है और एक नया ज्ञान और अनुभव हासिल किया जा सकता हैं। साथ ही टीम के सदस्यों के साथ मिलजुलकर काम करने से रिलेशनशिप भी मजबूत होगी।
मिल- जुलकर काम करें |
06. खुश रहना -
जब हम किसी काम को करते हैं तब हमारे समक्ष आने परेशानियाँ आती है और इन्ही परेशानियों का सामना करते-करते हम खुद भी परेशान हो जाते हैं, और हमारा काम ओर मुश्किल में दिखाई देता है और फिर हमारा ध्यान काम से हटता चला जाता हैं , ऐसे में अपने काम के प्रति और स्वयं के प्रति ख़ुशी जाहिर करना बेहतर हैं।
अपने हर काम को खुश होकर करना चाहिये क्योंकि जब हम दिल से किसी काम को करते हैं तो हमें खुद पता नहीं होता है कि कब हमारा काम ख़त्म हो गया हैं। इसप्रकार हम खुश रहकर भी अपने काम को आसान कर सकते हैं।
07. आत्मविश्वास -
किसी काम को करते समय आत्मविश्वास का होना बेहद जरुरी हैं, जब हमारा आत्मविश्वास मजबूत होगा, तभी हम किसी भी काम को बिना संकोच के आसानी से कर सकते हैं।
08. जिम्मेदारी उठाना -
किसी कार्य को करने के लिए जिम्मेदारी लेना जरुरी हैं क्योंकि जब तक हम किसी कार्य की जिम्मेदारी नहीं लेंगे, तब तक उस काम के बारे में हम कैसे जान पायेंगे। एक जिम्मेदार व्यक्ति ही अपने हर काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ आसानी से कर सकता हैं इसलिये काम को आसान बनाने के लिए व्यक्ति का जिम्मेदार होना आवश्यक हैं।
आवाज़ को साफ कैसे करें
आवाज़ को साफ कैसे करें
09. टुकड़ो में काम करना -
कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हे पूरा करने में काफी समय लगता हैं ऐसे में उस काम को एक साथ करने के बजाय उसे छोटे-छोटे भागों में बाँट ले और फिर उसे पूरा करने का प्रयास करें। जब हम अपने काम को छोटे- छोटे भागों में बाँट लेते है और फिर उस काम को करते है तो वह कार्य हमें आसान दिखाई देता हैं।
अमीर व्यक्ति कैसे बनें
अमीर व्यक्ति कैसे बनें
10. मेहनत और लगन -
किसी काम को पूरा करने के लिए मेहनत करना बेहद जरुरी है क्योंकि बिना मेहनत के कुछ भी करना संभव नहीं हैं परन्तु मेहनत सही दिशा में होनी चाहिए, जैसी हमारी मेहनत होगी उसका परिणाम भी वैसा ही होगा। साथ ही मेहनत के साथ में अपने काम के प्रति लगन भी होना जरुरी है। जब हम किसी काम को पूरी मेहनत और लगन के साथ करते है तब काम को खेल-खेल में आसानी से कर सकते हैं।
कुल मिलाकर -
अपने किसी भी काम को आसानी से करने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी हैं और अपने काम में रूचि भी होनी चाहिए। धीरे-धीरे अपने काम की शुरआत एक दिन सफलता जरूर दिलाती हैं।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो नीचे comment box जाकर कमेंट जरूर करें।
धन्यवाद