![]() |
bramhani nadi in hindi |
bramhani nadi के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के द्वारा प्रकाशित किया गया है,
यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित की गयी है तथा
इस पोस्ट के द्वारा हमारा उद्देश्य केवल bramhani river के बारे में जानकारी प्रदान करना है |
ब्रह्माणी नदी भारत के उड़ीसा राज्य में बहने वाली एक नदी है और यह एक मौसमी नदी है |
bramhani nadi ka udgam
यदि कहा जाता है कि ब्रम्हाणी नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है
तो इसके जवाब में कहा जा सकता है
कि यह नदी राउरकेला के पानपोष के निकट
दक्षिण कोयल नदी और शंख नदी के संगम से आरंभ होती है |
bramhani nadi ki lambai
इस नदी की लंबाई लगभग 799 किलोमीटर है और इसका कुल जल ग्रहण क्षेत्र 39033 वर्ग किलोमीटर है |
bramhani river ki sahayak nadiyan
अब अगर ब्रम्हाणी नदी की सहायक नदियों की बात की जाती है
तो इस नदी की अनेक सहायक नदियां हैं
जिनके नाम कारो नदी, शक नदी और तिरका नदी है |
bramhani river dam
यदि हम ब्रम्हाणी नदी पर बने बांध के बारे में बात करते हैं
तो इसका जवाब होगा कि इस नदी पर बोनाईगढ़ शहर के निकट रेंगाली बांध बनाया गया है तथा
तालचेर के समीप इस पर सामल बैराज भी बनाया गया है |
bramhani nadi ke kinare shahar
अब अगर हम बात करते हैं कि ब्रम्हाणी नदी किन-किन शहरों में बहती है
तो इसका जवाब होगा कि
यह नदी सुंदरगढ़, देवगढ़, अनुगुल, ढेंकानाल, कटक, जाजपुर और केंद्रावड़ा जिलों से होकर गुजरती है |
bramhani nadi ka sangam
अगर कहा जाता है कि ब्रम्हाणी नदी का संगम कहाँ पर हुआ है तो इसका जवाब होगा कि
यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर लगभग 799 किलोमीटर की दूरी तय करती है और फिर
अंत में यह नदी बेतरणी नदी के साथ मिलकर धामरा के पास
एक डेल्टा नदी मुख बनाकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है |
FAQs
ब्रम्हाणी नदी कहाँ पर है ?
यह नदी उड़ीसा राज्य में है |
ब्रम्हाणी नदी की कुल लम्बाई कितनी है ?
इस नदी की कुल लम्बाई 799 किलोमीटर है |
द्वारका नदी के बारे में भी उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी को विस्तारपूर्वक पढ़ें