top ads

shankh nadi के बारे में उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी


shankh nadi के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम से provide किया गया है,

यह पोस्ट हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित की गयी है तथा

हमारा उद्देश्य केवल shankh river के बारे में जानकारी प्रदान करना है |


शंख नदी भारत के झारखंड, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य की एक नदी है |


shankh nadi ka udgam sthal

इस नदी का उदगम झारखंड राज्य के गुमला जिले के लुपुगंपाट गांव के निकट से 1000 मीटर की ऊंचाई से हुआ है |


shankh nadi ki lambai

अब अगर बात आती है शंख नदी की लम्बाई की तो इस नदी की लंबाई लगभग 240 किलोमीटर है |


shankh nadi ki sahayak nadiyan

इस नदी के अनेक सहायक नदियां हैं जिनके नाम चिर्रा नदी, लावा नदी, केदार नदी तथा कोक नदी है |


shankh nadi ka sangam

यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद लगभग 240 किलोमीटर की दूरी तय करती है और फिर

यह नदी उड़ीसा के राउरकेला के पानपोष के समीप दक्षिण कोयल नदी से संगम करती है

और फिर यह दोनों नदियां मिलकर यहां से एक नई नदी का निर्माण करती है, जिसका नाम ब्रह्माणी नदी है |


FAQs

शंख नदी किसकी सहायक नदी है ?

यह नदी दक्षिण कोयल नदी की एक सहायक नदी है |


शंख नदी कहाँ से निकलती है ?

यह नदी झारखण्ड राज्य के गुमला जिले से निकलती है |


द्वारका नदी के बारे में भी उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की जानकारी को विस्तारपूर्वक पढ़ें