top ads

dakshin koyal nadi के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की जानकारी

dakshin koyal nadi के बारे में उद्गम से लेकर संगम तक की जानकारी
dakshin koyal nadi in hindi


dakshin koyal nadi के बारे में जानकारी को इस पोस्ट के द्वारा provide किया गया है,

यह post हमारे ज्ञान और अनुभव के द्वारा प्रकाशित की गयी है तथा

हमारा उद्देश्य केवल dakshin koyal river के बारे में जानकारी प्रदान करना है |


दक्षिण कोयल नदी भारत के झारखंड और उड़ीसा राज्य में बहने वाली एक नदी है |


dakshin koyal nadi ka udgam sthal

अब अगर दक्षिण कोयल नदी के उद्गम स्थल की बात की जाये तो

इस नदी का उदगम झारखंड राज्य के छोटा नागपुर पठार में

लोहरदगा के निकट लावा पानी जलप्रपात से हुआ है |


dakshin koyal nadi ki lambai

यदि इस नदी की लम्बाई की बात की जाती है तो इस नदी की लंबाई लगभग 285 किलोमीटर है |


sahayak nadiyan

अब अगर हम दक्षिण कोयल नदी की सहायक नदियों की बात करें तो

इस नदी की अनेक सहायक नदियां हैं

जिनके नाम उत्तर कारों नदी, दक्षिण कारो नदी,

कोरना नदी, सिंह भूमि नदी, बेलसियंगर नदी और शंख नदी है |


dakshin koyal nadi ka sangam

अगर कहा जाता है कि दक्षिण कोयल नदी का संगम किस नदी के साथ हुआ है तो

इसके जवाब में कहा जा सकता है कि

यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद लगभग 285 किलोमीटर का सफर तय करती है

और फिर यह नदी उड़ीसा के राउरकेला के पानपोष के निकट शंख नदी से संगम करती है

और फिर यह दोनों नदियां मिलकर यहां से एक नई नदी का निर्माण करती है,

जिसका नाम ब्रह्माणी नदी है |


FAQs

दक्षिण कोयल नदी कहाँ से निकलती है ?

यह नदी झारखण्ड राज्य के छोटा नागपुर पठार में

लोहरदग्गा के समीप लावा पानी जलप्रपात से निकलती है |


दक्षिण कोयल नदी कहाँ पर है ?

यह नदी भारत में बहने वाली एक नदी है और

यह नदी भारत के दो राज्यों में बहती है,

जिनके नाम झारखण्ड और उड़ीसा है |


द्वारका नदी के बारे में भी उद्गम स्थल से लेकर संगम तक की पूरी जानकारी को विस्तारपूर्वक पढ़िये