top ads

freelancing kya hai और एक अच्छा फ्रीलांसर कैसे बने

 

freelancing kya hai और एक अच्छा फ्रीलांसर कैसे बने
freelancing kya hai और एक अच्छा फ्रीलांसर कैसे बने

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कि freelancing kya hai and एक अच्छा फ्रीलांसर कैसे बने और फिर फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमायें

    freelancing

    दोस्तों, अगर आप भी एक Freelancer बनना चाहते हैं and अपने घर बैठे-बैठे पैसा कमाना चाहते है तो फिर आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिये लेकर आये हैं फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये |

    इसके अलावा आप इस article में यह भी जानेंगे, कैसे and कहाँ se आप online freelancing job करके अच्छे पैसे कमाएंगे |

     

    freelancing क्या है ?

    अगर हम freelancing meaning की बात करें तो इसका अर्थ यह है कि अपनी kisi स्किल द्वारा पैसे कमाना |

    मान लीजिये, आपको आर्टिकल लिखना पसंद and आप फ्रीलांसिंग के माध्यम se आर्टिकल लिखते हैं and काम पूरा होने के बाद सामने वाला व्यक्ति आपको अपनी मेहनत की रकम आपको देता, तो इस प्रोसेस को हम फ्रीलांसिंग कहते हैं |

    इसमें आप किसी कंपनी के लिये काम नहीं करते, बल्कि यहाँ par आप अपने लिये क्लाइंट खुद ढूंढकर और फिर उनके लिये काम करते है |

    काम पूरा होने के बाद क्लाइंट आपको पैसे देता है और इस प्रकार आपका काम पूरा होता है |

    What is a freelancer 

    अपना काम पूरा हो जाने के बाद आप दुसरे क्लाइंट्स के लिये काम करके और ऐसे ही यह प्रक्रिया चलती रहती है and इस प्रक्रिया को freelancing job या freelancing business कहा जाता है |

    यह काम एक स्किल बेस जॉब होती है जिसमें एक freelancer अपनी स्किल द्वारा पैसे कमाता है and ये स्किल हर व्यक्ति में अलग अलग हो सकती है |

    दुसरे शब्दों में अगर कहा जाए तो फ्रीलांसिंग किसी कंपनी ya फिर किसी individual किसी काम ko ऑनलाइन पूरा कर and ग्राहक उसके बदले फ्रीलांसर को पैसे देते हैं |

     

    Freelancing Job Kaise Kare ?

    अब अगर बात कि जाए कि फ्रीलांसिंग कैसे करें तो इसके जवाब में हम कह सकते hai कि सबसे पहले आपको अपने हुनर पहचानने की आवश्यकता होगी कि आखिर aap किस काम ko आसानी से कर सकते hai |

    अपने हुनर पहचानने के बाद उसे प्रोफेशनल तरीके se करना सीखिए और इसको नए नए तरीकों se करना शुरू कर दीजिये |

     

    freelancing करने के लिये आपके पास क्या होना चाहिए ?

    अब अगर हम बात करें कि फ्रीलांसिंग करने के liye आपके पास किन किन चीजों का होना जरुरी hai तो फिर इसके liye आपके पास कुछ चीजों का होना जरुरी hai |

    जैसे ki कंप्यूटर ya लैपटॉप,

    इन्टरनेट कनेक्शन,

    स्मार्टफोन,

    ईमेल आईडी,

    बैंक अकाउंट आदि |

     

    Freelancer kaise bane

    अब अगर कहा जाए कि फ्रीलांसर कैसे बनें तो इसके जवाब में हम कह सकते हैं ki किसी भी कार्य ko करने के liye सबसे पहले आपको उसकी पूरी जानकारी होना चाहिए, ताकि aap उस काम ko बेहतर तरीके se कम समय mein आसानी से कर सके |

    मान लीजिये - यदि आप Logo Designing के द्वारा अपना कार्य शुरू करके aap सोचते हैं कि ज्यादा se ज्यादा लोग अपनी company, website, youtube या social media के liye आपसे Logo Design करवायें |

    तो इसके liye आपको बेहतर लोगो डिजाईन करना आना चाहिए तथा उसके बाद आपको एक निर्धारित समय का पालन करना होगा |

    जो भी समय आपने निर्धारित किया, ठीक उसी समय में ही आपको अपने क्लाइंट ko लोगो डिजाईन करके देना होगा, ताकि वे लोग आपकी सर्विस se खुश होकर website पर आपके liye एक बढ़िया रिव्यू दे सके |

    freelance पर ज्यादा se ज्यादा कार्य भी उसे मिलता hai, जिसके पास अच्छा रिव्यू हो and वे ज्यादा पैसे भी चार्ज करते hai |

    अगर आपभी इस तरह अपने कस्टमर्स ko बढ़िया कार्य करके देते रहेंगे तो आपको अच्छे अच्छे रिव्यू मिलते रहेंगे तथा इस प्रकार आपकी छवि एक successful freelancer के तौर par उभर कर आएगी |

     

    Freelancing se paise kaise kamaye ?

    यदि कहा जाए कि फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाये तो इसके liye aapko अपनी स्किल par कार्य करते रहना होगा |

    freelancing project पर कार्य करने ke लिये आपको किसी भी ऑफिस mein जाने की कोई जरुरत नहीं, बस aap इसे अपने घर se ही शुरू कर सकते hai |

    इसके liye aapko सबसे पहले फ्रीलांसिंग जॉब देने वाली website पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाना होगा तथा अपने स्किल्स ke आधार par आपको जॉब तलाशना होगा |

    अब यहाँ par आपको उस कार्य ko करने ke बदले mein फीस प्राप्त होगी तथा aap आसानी se घर बैठे फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा पाएंगे |

     

    freelancing ideas for beginners

    अब हम freelancing ideas की बात करें तो यहाँ par आपको कुछ freelancing skills के बारे में बताया गया, जिनमें aap किसी स्किल ko सीखकर aur उस पर work करके अच्छा पैसा कमा सकते hai |

    working as a freelancer

    General Virtual Assistant –

    जनरल वर्चुअल असिस्टेंट आमतौर par व्यक्ति होता hai जो अपने घर बैठे बैठे कंप्यूटर ya फिर फ़ोन पर kaam करके kisi कंपनी ya फिर kisi कस्टमर्स ko तकनिकी, प्रशासनिक aur रचनात्मक आदि सर्विसेज प्रदान करे | 

    virtual assistant अपने घर या kisi अन्य जगहों से भी अपने ग्राहकों ke लिये, किसी कंपनी ke लिये बिज़नेस ke डिजिटल मार्केटिंग ke लिये or kisi इवेंट ko मैनेज करने की सुविधा प्रदान करते hai |

     

    Transcription

    ट्रांसक्रिप्शन ek ऐसी सर्विस hai जिसमें kisi भी स्पीच, विडियो, ऑडियो or लाइव रिकॉर्डिंग ko शब्दों ke रूप mein बदला जाता hai |

     

    Content Writing

    कंटेंट राइटिंग - किसी विषय par कोई आर्टिकल लिखना |

     

    Editing and Proofreading

    kisi भी आर्टिकल्स or पोस्ट पढ़कर उसमें कुछ सुधार करना or फिर उसमें से विशुद्धियों ko दूर करना |

     

    Customer Service

    kisi बिज़नेस aur उसके कस्टमर्स ke बीच की कड़ी कस्टमर सर्विस कहलाती है, जो कस्टमर ko प्रोडक्ट and सर्विस से जोड़कर रखती ho |

     

    Social Media Management

    ऐसा व्यक्ति जो सोशल मीडिया se सम्बंधित सभी गतिविधियों ko मैनेज करता हो |

     

    Email Work

    वह व्यक्ति जो ईमेल का kaam करता हो aur उससे सम्बंधित सभी kaam को अपने घर पर or कहीं par भी मैनेज कर सकता hai |

     

    Graphic Design

    ग्राफ़िक डिजाईन ke अंतर्गत इमेज, वर्ड्स एवं ग्राफिक ke द्वारा इनफार्मेशन को कम्यूनिकेट करना | जैसे पोस्टर डिजाईन, एनीमेशन or  लोगो डिजाईन आदि |

     

    Social Media Marketing

    सोशल मीडिया मार्केटिंग- कंटेंट बनाना, पब्लिश करना, ब्राण्ड अवेयरनेस बनाना, ऑडीयंस इंगेजमेंट बनाये रखना, प्रोडक्ट or सर्विसेज की मार्केटिंग करना आदि |

     

    Video Scriptwriter

    विडियो स्क्रिप्टराइटर se हमें यह पता चलता hai ki आपका विडियो किस प्रकार चलेगा |

     

    Photo Thumbnail

    फोटो थंबनेल विडियो की एक कवर फोटो होती hai जो विडियो को देखने से पहले स्क्रीन par देखाई देती hai |

     

    Logo Design

    लोगो डिजाईन ek प्रकार se चिन्ह or प्रतिक होता hai जिसे सार्वजनिक मान्यता or फिर ek अलग ही पहचान ke लिये इस्तेमाल mein लाया जाता ho |

     

    Web Development

    इन्टरनेट पर kisi एप्लीकेशन या वेबसाइट या फिर kisi नेटवर्क निर्माण की प्रक्रिया को वेब डेवलपमेंट कहा जाता hai |

     

    Audio Production

    ऑडियो प्रोडक्शन- kisi कंटेंट को तैयार करने की प्रोसेस, रीमिक्स आदि|

     

    freelancing karne ka tarika

    यदि कहा जाये ki फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करे तो फिर इसके liye आपको इस प्रकार कुछ विशेष तैयारी बरक़रार रखनी होगी, जो ki इस प्रकार hein –

    सबसे पहले आप आपने उस kaam की लिस्ट बनाइये, जिस kam को करने mein तुम पूरी तरह se निपुण ho |

    इसके पश्चात् तुम freelance website पर अपनी प्रोफाइल तैयार करें aur अपना पोर्टफोलियो तैयार करें और फिर उसमें अपनी विशेषता बताइये |

    तुम जिस kisi स्किल mein परफेक्ट ho, उस स्किल की जानकारी आप उसमें दर्शाइये |

    work पूरा करने ke liye निश्चित समय aur सही कीमत निर्धारित करें |

    दिए गए निश्चित समय par अपना कार्य पूरा करें aur अपने kaam की क्वालिटी par विशेष ध्यान देंवें |

    इस तरह आप कस्टमर्स ke साथ बेहतर व्यव्हार बनाएं रखे और फिर उनसे ek अच्छा रिव्यू प्राप्त करें |

    यह भी पढ़ें - 100 बिजनेस आइडिया

     

    FAQs 

    Ques. 01 फ्रीलांसिंग का मतलब क्या होता है ?

    Ans - फ्रीलांसिंग का मतलब बिना किसी संगठन से जुड़े स्वतन्त्र रूप से काम करना | आमतौर पर इसमें किसी भी फ्रीलांसर को किसी भी जगह से काम करने की पूरी स्वतंत्रता होती है और यह एक कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड बिज़नेस है | 


    Ques. 02 सबसे सरल फ्रीलांसिंग काम कौनसा है ? 

    Ans - यदि हम बात करें कि फ्रीलांसिंग पर सबसे सरल स्किल कौनसी है इसमें Content Writing सबसे आसान स्किल है |