top ads

johila river - जोहिला नदी की कहानी - जोहिला नदी का उद्गम स्थल

johila river - जोहिला नदी की कहानी - जोहिला नदी का उद्गम स्थल


जोहिला नदी भारत के मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की एक नदी है |


जोहिला नदी का उद्गम स्थल-

इस नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक की पहाड़ियों से हुआ है और इस नदी का वास्तविक उद्गम स्थल अमरकंटक से 10 किलोमीटर की दूरी पर ज्वालेश्वर मैं है |


लंबाई -

इस नदी की कुल लंबाई 170 किलोमीटर है |


अपवाह क्षेत्र -

यह नदी पुष्पराजगढ़ के ओर से छोर तक अमरकंटक के जालेश्वर भुंडाकोना से लेकर उमरिया जिले की तरफ बहती है |

यह नदी अमरकंटक में उत्तर पूर्व में स्थित भुंडाकोना पहाड़ से उत्तर की तरफ नीचे उतरती है और आगे चलकर यह नदी डोनिया गांव से बहती हुई राजेंद्रग्राम तक पहुंचती है और फिर आगे चलकर यह नदी उमरिया जिले के केल्हारी गांव में सोन नदी में मिल जाती है |


बांध -

इस नदी पर संजय गांधी सुपर थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की गई है, जिसकी क्षमता 1340.00 मेगा वाट की है |

उमरिया जिले की मंगठार में इस नदी पर जोहिला बांध बनाया गया है तथा पोड़की गांव के समीप इस नदी पर जोहिला जलाशय भी बनाया गया है |


मुहाना -

यह नदी अपने उद्गम स्थल से निकलकर लगभग 170 किलोमीटर तक का सफर तय करती है और फिर आगे चलकर यह नदी सोन नदी में समाहित हो जाती है |