कालीसिंध नदी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी - Kalisindh nadi
कालीसिंध नदी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी - Kalisindh nadi |
कालीसिंध नदी मध्य प्रदेश और राजस्थान में बहने वाली एक नदी
है और यह नदी मध्य प्रदेश में बहने के बाद में झालावाड जिले के रायपुर नामक स्थान
से राजस्थान में प्रवेश करती है |
कालीसिंध नदी का उद्गम स्थल –
kalisindh nadi मध्यप्रदेश के देवास जिले के बागली नामक स्थान के पास से
निकलती है और यह नदी मध्य प्रदेश और राजस्थान में बहने वाली एक नदी है |
kalisindh nadi की लम्बाई –
इस नदी की कुल लम्बाई 150 किलो मीटर है |
कालीसिंध नदी पर बने बांध –
इस नदी पर कोटा में हरिश्चन्द्र बांध और आगर जिले के नलखेड़ा तहसील में
कुण्डलिया बांध बना है |
kalisindh nadi की सहायक नदियों के नाम –
इस नदी की अनेक सहायक नदियाँ है जिनका नाम आहू नदी, परवन नदी, सांगोद
नदी, लखुन्दर नदी, निवाज नदी, और उजाड़ नदी आदि है |
कालीसिंध नदी के किनारे बसे शहर –
इस नदी के किनारे अनेक छोटे बड़े शहर है जिनका नाम बागली, देवास,
शाजापुर, सारंगपुर, राजगढ़, सवाई माधोपुर, झालावाड, और कोटा आदि है |
कालीसिंध नदी कितने जिलों में बहती है
यह नदी कुल सात जिलों में बहने वाली एक नदी है जिनका नाम देवास जिला,
शाजापुर जिला, राजगढ़ जिला, सवाई माधोपुर जिला, झालावाड जिला और कोटा जिला आदि है |
कालीसिंध नदी का राजस्थान में प्रवेश –
यह नदी मध्य प्रदेश में बहने के बाद झालावाड जिले के रायपुर से
राजस्थान में प्रवेश करती है |
कालीसिंध नदी का अपवाह क्षेत्र –
कालीसिंध नदी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी - Kalisindh nadi |
यह नदी मध्य प्रदेश के देवास जिले के बागली नामक स्थान के पास से
निकलती है और फिर यह नदी बहती हुई सोनकच्छ में प्रवेश करती है यंहा से यह नदी शाजापुर
जिले के सारंगपुर तहसील में प्रवेश करती है, उसके बाद यह अगर जिले के नलखेड़ा तहसील
के पास से होकर बहती है जहाँ पर नलखेड़ा तहसील के ताखला नामक गाँव के पास में
लखुन्दर नदी इसमें समाहित होती है आगे चल इसमें और भी नदियाँ मिल जाती है परवन नदी
आहू नदी आदि |
उसके बाद यह नदी बहती-बहती राजस्थान की सीमा में प्रवेश करती है और
फिर यह राजस्थान के सवाई माधोपुर, झालावाड और कोटा में बहने के बाद यह नदी चम्बल नदी में मिल जाती है |
kalisindh nadi के जल का उपयोग –
इस नदी के जल का उपयोग पीने के लिये, कृषि-सिंचाई के लिये किया जाता
है |
kalisindh nadi का संगम –
यह नदी मध्य प्रदेश के देवास जिले से निकलकर राजस्थान में प्रवेश करती है और राजस्थान में बहती हुई यह नदी कोटा के पास नानेर नामक स्थान पर चम्बल नदी में समाहित हो जाती है |
सोन नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
FAQs -
कालीसिंध नदी कहाँ पर है ?
कालीसिंध नदी भारत देश की एक नदी है, जो कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में बहती है |
कालीसिंध नदी किसकी सहायक नदी है ?
कालीसिंध नदी चम्बल नदी की एक सहायक नदी है |
कालीसिंध नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर है ?
कालीसिंध नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश के देवास जिले में है |
कुण्डलिया डैम किस नदी पर बना हुआ है ?
कुण्डलिया डैम कालीसिंध नदी पर बना हुआ है |
नर्मदा नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
शिप्रा नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी