top ads

14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT



14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT
14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT


इस दुनिया में बहुत कम लोग होते है जो अपनी दिमाग का सही इस्तेमाल करते है और अपनी बुद्धि के दम पर एक दिन इतिहास में अपना नाम बनाते है |

बुद्धिमान व्यक्ति कौन होता है ?

बुद्धिमान व्यक्ति वह व्यक्ति होता है जो अपनी बुद्धि का सही-सही इस्तेमाल करे और हर परिस्थिति को अपने अनुसार बना देता है या फिर वह व्यक्ति विषम परिस्थिति में भी निरंतर आगे बढता रहता हैं वह व्यक्ति बुद्धिमान कहलाता हैं |

बुद्धिमान व्यक्ति के लक्षण –

14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT
14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT


एक inteligent व्यक्ति में अनेक गुण पाये जाते है जो उस व्यक्ति को बुद्धिमान बनाते है हर व्यक्ति जन्म से बुद्धिमान नहीं होता है बल्कि एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने दिमाग का सही सही इस्तेमाल कर स्वयं को बुद्धिमान बनाता हैं |
14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT

ध्यान से सुनना –

एक बुद्धिमान व्यक्ति लोगो से बातचीत करते समय हर व्यक्ति को महत्व देता है और सामने वाले की बातों को ध्यान से सुनते हैं वे बातचीत करते समय किसी को इग्नोर नहीं करते है और बीच में नहीं बोलते है जब जरूरत होती है तब ही बोलते हैं |
intelligent person in hindi

कम बोलना –

एक बुद्धिमान व्यक्ति बहुत कम बोलते है वे तब ही बोलते है जब बोलने की जरूरत हो | एक inteligent व्यक्ति बहुत कम बोलना पसंद करते हैं और ज्यादा से ज्यादा समय वे सुनने पर ध्यान देते है |

आत्मविश्वास में रहना –

एक बुद्धिमान व्यक्ति में आत्म विश्वास भरपूर होता है वे अपना हर काम पुरे आत्मविश्वास से करते हैं और इसी आत्मविश्वास के साथ अपने काम को पूरा भी करते हैं |

हर किसी से बातचीत करना –

एक बुद्धिमान व्यक्ति हर व्यक्ति से बात करता है वह कभी किसी व्यक्ति को इग्नोर नहीं करता है और वह सभी को महत्व देता है साथ ही वह हर व्यक्ति तक अपनी बात को भी आसानी से  रखता हैं |
14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT

टाइम मैनेजमेंट करना –

inteligent व्यक्ति अपना हर काम समय के अनुसार करते है और अपने हर काम की लिस्ट बनाकर रखते है साथ ही अपने समय को मैनेज करते हुए अपना हर काम उचित समय पर करते है |

किसी से शिकायत ना करना –

एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी भी किसी से भी शिकायत नहीं करता है अगर उनके साथ कुछ बुरा भी हो जाए तो उसके लिये वे स्वयं को दोषी मानते है और अपनी असफलता से सिख लेते है और फिर अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं |

लगातार किसी काम को करना –

एक बुद्धिमान व्यक्ति लगातार किसी ना किसी काम को करते ही रहते है और वे कभी भी अपना समय व्यर्थ नहीं गंवाते है | अगर एक बार वे किसी काम को करने की ठान लेते है तो वे उस काम को लगातार करते ही रहते है और तब तक करते है जब तक वे अपने काम में सफल ना हो जाये |

खुद से ईमानदार रहना –

एक बुद्धिमान व्यक्ति खुद से ईमानदार होता है और वे कभी भी किसी के साथ बेईमानी नहीं करते है और वे किसी को अपनी ईमानदारी के बारे में बताते भी नहीं है |

हर काम में धैर्य रखना –

कुछ काम ऐसे होते है जिनका परिणाम हाथोहाथ मिल जाता है और कुछ काम लम्बे समय के होते है जिसका परिणाम आने में काफी समय लग जाता है और एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने जीवन में धैर्य बनाये रखते है और इसी धैर्य के साथ परिणाम का इन्तजार करते हैं |

वर्तमान में रहना –

एक बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में रहते है वे हर पल सोचने के बजाय अपने हर पल को ख़ुशी से वर्तमान में रहकर जीते हैं और वे कभी भी अपने past के बारे में सोच-सोचकर परेशान नहीं होते है और ना ही वे अपने future को लेकर परेशान रहते है वे हर पल present में रहते हैं |
14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT

पुस्तक पढ़ना –

14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT
14 Habbits of Inteligent Person - बुद्धिमान लोगों की आदतें - PSENPAT


एक inteligent व्यक्ति पुस्तक पड़ने का बहुत शौकीन होता है और वो किताबों  को ही अपना सबसे बड़ा दोस्त मानते हैं वे लगातार पुस्तकों से ज्ञान अर्जित करते रहते हैं और यही ज्ञान उनके जीवन में काफी लाभदायक होता हैं |

अकेला रहना –

बुद्धिमान व्यक्ति अपने जीवन में अकेला रहना ज्यादा पसंद करते हैं वे बहुत कम दोस्त बनाते है और वे genius लोगों से दोस्ती करना पसंद करते हैं | ज्यादातर समय वे अकेले में रहते है और खुद में नए-नए बदलाव लाते हैं |

जल्दी किसी पर विश्वास नहीं करते –

बुद्धिमान लोगों की एक सबसे बड़ी विशेषता होती है कि ये किसी पर भी बहुत जल्दी विश्वास नहीं करते हैं ये सुनते सभी की है परन्तु करते वही है जो वे करना चाहते हैं और ये जल्दी किसी पर विश्वास नहीं करते हैं और विश्वास करते है  तो फिर अपनी दोस्ती को दिल से निभाते हैं |

नया सिखने का प्रयास –

बुद्धिमान लोग हमेशा नया सिखने का प्रयास करते रहते हैं और नया ज्ञान हासिल करने के बाद ये कुछ नया करने का प्रयास लगातार करते ही रहते हैं | 

कुल मिलाकर –

एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने जीवन में अनेक काम को करता है और अपने हर पल को पूरी स्वतंत्रता के साथ जीता है और अपने जीवन का पूरा आनंद लेता है | अधिकतर अपना समय किसी ना किसी काम को करने में लगाता है और वह खुद की कमियों को देखता है और इसी गलतियों से सीखते हैं |