top ads

Time Management Skills - कभी भी बहाना मत बनाइए कि आपके पास समय नहीं है - PSENPAT

Time Management Skills -  कभी भी बहाना मत बनाइए कि आपके पास समय नहीं है - PSENPAT
Time Management Skills - 
कभी भी बहाना मत बनाइए कि आपके पास समय नहीं है -
PSENPAT


Time Management Skills -

कभी भी बहाना मत बनाइए कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि जब भी हमें कोई चीज नहीं करनी होती है तो फिर हम उसको लेकर कई तरह के बहाने बनाते हैं, जैसे कि मेरे पास समय नहीं है |


आज की भागती दौड़ती दुनिया में हम खुद को एक सर्कस का हिस्सा मान बैठे हैं और इस सर्कस में हमारे पास खुद के लिए ही पर्याप्त समय नहीं है |


अब आप खुद से सवाल कीजिए कि मान लीजिए कि आपको कोई ऐसी बीमारी हो गई है, जिसके इलाज के लिए डॉक्टर आप पर कहते हैं कि प्रतिदिन आपको 2 घंटे का समय निकालकर खाली बैठना होगा, अब ऐसे में आप क्या करेंगे, तब आप कहीं ना कहीं से खुद के लिए समय निकाल ही लेंगे, तो फिर आपको अभी भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए समय निकाल लेना चाहिए |

Time managemant in Hindi - टाइम मैनेजमेंट करना सीखो


इस तरह से जब आपको पता चलेगा कि डॉक्टर ने कहा है कि आप सभी जिंदा रह सकते हैं जब आपके पास खुद के लिए समय होगा, अब कोई कितना ही बिजी क्यों ना हो, लेकिन वह खुद के लिए समय निकाल ही लेगा |


अब ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उसको एक मोटिव मिल जाएगा और फिर वह अपने दिमाग को कुछ इस तरह से ट्रेन कर लेगा की चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन मुझे इतना समय तो निकालना ही है |


Time Management Skills -  कभी भी बहाना मत बनाइए कि आपके पास समय नहीं है - PSENPAT
Time Management Skills - 
कभी भी बहाना मत बनाइए कि आपके पास समय नहीं है -
PSENPAT


अब आप खुद ही सोचिए कि अगर आप रोज सिर्फ 2 घंटे का समय खुद के सपने को देते हैं तो फिर आपका सपना आसानी से पूरा हो सकता है और रोज के 2 घंटे के हिसाब से आपके पास एक हफ्ते में कोई 14 घंटे हैं और फिर आपको एक हफ्ते के इतने घंटों को खुद के सपनों को पूरा करने के लिए डिवोट करना है |


अब यहां पर आपका वह सपना कुछ भी हो सकता है, जैसे कि - आपको कोई नई किताब लिखनी हो या अपने बिजनेस के लिए आपको नया रेवेन्यू सिस्टम बनाना हो या फिर हो सकता है कि आपकी कोई पेंटिंग अधूरी रह गई है और इस तरह से आपका ऐसा कोई भी काम जो अभी तक आपने पूरा नहीं किया है तो आप जल्द से जल्द पूरा कीजिए, इस तरह से कभी भी बहाना मत बनाइए कि आपके पास समय नहीं है |

जीवन में सफल होने के लिये समय का काफी महत्व रहता है और अगर आप अपने जीवन में समय के महत्व को समझ गए और आप इसके सही उपयोग को समझ जाते हैं तो फिर आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है - समय का सही उपयोग करना सीखे - Use Time Properly