top ads

dar से दुःख आता है इसलिये इसे ज्यादा दिनों तक अपने पास मत रहने दो

dar से दुःख आता है इसलिये इसे ज्यादा दिनों तक अपने पास मत रहने दो
dar से दुःख आता है इसलिये इसे ज्यादा दिनों तक अपने पास मत रहने दो


dar in hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है डर के बारे में,

कि किस तरह से डर से हमारे जीवन में दुःख आता है और फिर

यह डर हमारे ऊपर किस तरह से हावी हो जाता है |

 

dar से दुःख कैसे आता है ?

dar से दुःख आता है इसलिये इसे ज्यादा दिनों तक अपने पास मत रहने दो क्योंकि इन्सान को सिर्फ अपने बच्चों से दूर जाने में ही दुःख नहीं होता है, rather उस हर चीज से बिछड़ने में दुःख होता है, जिससे उसका काफी लगाव होता है |

चाहे वह कोई place हो या फिर कोई relationship, बस हर चीज से दूर जाने का डर इन्सान के अन्दर बैठा हुआ है और उसी डर की वजह से वो अपनी life को जीना ही भूल जाता है |

इसके लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि डर कहीं भी नहीं जाने वाला है क्योंकि ये तो एक इंसानी फितरत है और वो आपके साथ ही रहेगा, बस ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप उसे किस तरह से handle करते हैं और आपको इसे manage करना आना चाहिए |

अब अगर आपने अपने डर को manage कर लिया तो फिर आपने अपने दुःख को भी manage कर लिया क्योंकि किसी के जाने का दुःख मिटने में time तो लगता ही है और यह एक personal process है, लेकिन किसी के जाने का दुःख खुद के ऊपर इतना भी हावी नहीं होने देना है कि आपकी life ही ख़त्म हो जाए |

dar in hindi

अब अगर आपसे पूछा जाए कि क्या इस संसार में सभी चीजें अच्छी है, तो इसका जवाब होगा नहीं, क्योंकि दुनिया में कुछ ख़राब चीजें भी है |

अब एक सवाल आप खुद से कीजिये कि क्या आप खुश है, अब अगर आपको इसका जवाब मिले कि आप खुश नहीं है, तो इसका reason क्या है |

अब अगर हमारे दुखी होने की वजह कोई disease है या फिर कोई event है, तो फिर हमें उसके पीछे छिपे हुए डर को भी देखने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि आज के दौर में कुछ ऐसा ही होने लगा है ही हम अपने ऊपर के डर को कुछ ज्यादा ही हावी होने देते हैं |

आपके बिज़नेस को आगे बढाने के लिये business agent भी आपके काम आ सकते हैं 

डर की शुरुआत कहाँ से होती है ?

कभी-कभी डर की शुरुआत society से होती है और condition ख़राब तब हो जाती हैं, जब इसकी शुरुआत bachpan से ही होने लगती है, कई बार बच्चो को स्कूल में grades का डर होता है कि अगर मैंने ये correct नहीं किया तो मेरे साथ ये होगा | अगर आप अभी भी किसी के जाने से दुखी है तो आप thik नहीं है तो आप समझ लीजिये कि it’s ok to be not ok.

life में हमें कई तरह के experience होते है और कुछ बहुत ज्यादा अच्छे होते है तो कुछ बहुत ही ज्यादा बुरे होते हैं |

कई बार हम safal हो जाते हैं तो कई बार हम बुरी तरह से flop भी होते है, लेकिन हमें हर एक experience से सीख मिलती है तथा अच्छे अनुभव से ख़ुशी और अधिक hard work करने की inspiration भी मिलती है |

अब अगर हमने कुछ बुरा अनुभव किया तो हमें यह सीखना चाहिए कि आगे से हमें क्या नहीं करना चाहिये, साथ ही हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि life में सब कुछ हमारे हिसाब से नहीं होगा |

apne dar को दूर करें

कभी-कभी आपके सामने ऐसे भी opportunity आएगी जब लोग हमको cheat करके चले जायेंगे, उस समय हमें खुद के साथ खड़ा रहना है और खुद को हौंसला देना है कि गलती से भी अपने mind में कभी भी किसी के लिए बदले की भावना को नहीं आने देना है |

उस समय आपको god से prayers करना है और सब कुछ god के हाथों में सौंप देना है और आपको एक बात हमेशा याद रखनी होगी कि उसके दरवाजे में आपको न्याय जरुर मिलेगा और इसी के साथ आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि हर दुःख के दरवाजे के पीछे ही सुख खड़ा होता है |

इस तरह से आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि dar से दुःख आता है इसलिये इसे ज्यादा दिनों तक अपने पास मत रहने दो |

 

आप एक ऐसा unique brand बनाइये, जिसके साथ आप खुद को comfortable महसूस करते हो ...