top ads

अपनी life में prayer और meditation के महत्त्व को समझें

अपनी life में prayer और meditation के महत्त्व को समझें
अपनी life में prayer और meditation के महत्त्व को समझें

आप अपनी life में prayer और meditation के महत्त्व को समझें

Prayer and meditation - अपनी life में prayer और meditation के महत्त्व को समझें क्योंकि prayer केवल विश्वास ही नहीं, अपितु इससे इन्सान खुद की soul से connect हो पाता है और अगर आपको भी खुद की soul से connect होना है, तो फिर meditation या फिर prayer आपकी help कर सकती है |

अब prayer के माध्यम से आप god से right guidance, hope और help भी मांग सकते हैं तथा अपने लिये, अपनी family के लिये, society के लिये और country के लिए sukh, shanti, samraddhi, swasthya और khushi की कामना भी कर सकते हैं |

जब आप अपना ध्यान प्रार्थना और मैडिटेशन में लगाते हैं तो आप खुद को एक swatantra इन्सान महसूस करते हैं एवं प्रेयर से आपके निर्णय लेने की capacity भी बढती है |

एक सक्सेसफुल बिज़नेस के लिये आपको अपने दिमाग के दोनों हिस्सों का इस्तेमाल करना होगा 


प्रार्थना का अर्थ होता है खुद को एक supreme power से connect करना और जब आप खुद को उस power से connect करेंगे, तो फिर आपको changes आने लगेगा | इससे आपके brain को एक positive energy मिलेगी एवं आपके मन को भी shanti और sukun मिलेगा |

कुछ लोगों का मानना है कि अपने आप को god को सौपने का अर्थ है कि आप कमजोर हो गए हैं, लेकिन अगर आप prem को मानते हो तो फिर आप freedom का अनुभव करेंगे और ये आजादी आपको तभी मिलेगा, जब आपके अन्दर से डर दूर हो जाएगा |

अब अगर आपसे question किया जाये कि क्या आपने कभी किसी इन्सान को शराब छोड़ते हुए देखा है, तो शायद उसका answer हो सकता है- हाँ, तब आपने ये भी देखा होगा कि किस तरह से spiritual journey से लोगों ने अर्श से फर्श तक का सफ़र तय किया है, तो इसका मतलब साफ है कि जब भी आप अपना ध्यान उपरवाले पर लगाओगे, तब आपको शांति और सुकून भी अपने आप ही मिल जायेगा, इसलिये आप अपनी life में prayer और meditation के महत्त्व को समझें और अपना ध्यान ऊपर वाले पर जरुर लगावें |

 

इस पोस्ट के बारे में आपकी जो भी सुझाव हो तो निचे comment box में जाकर कमेंट अवश्य करें धन्यवाद् |


आप एक ऐसा unique brand बनाइये जिसके साथ आप खुद को comfortable महसूस करते हो |