top ads

जितना आप खुद पर trust करेंगे आपका काम उतना ही easy हो जायेगा

जितना आप खुद पर trust करेंगे आपका काम उतना ही easy हो जायेगा
जितना आप खुद पर trust करेंगे आपका काम उतना ही easy हो जायेगा

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी 
उम्मीद करता हूँ कि आप सभी कुशल मंगल होंगे | 
आज हम बात करने वाले हैं self confidence के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं | 

जितना आप खुद पर trust करेंगे आपका काम उतना ही easy हो जायेगा

जितना आप खुद पर trust करेंगे आपका काम उतना ही easy हो जायेगा, बस आप खुद के ऊपर भरोसा करना सीख जाइये और अगर आप ये सोचते हैं कि कोई ना कोई आपके ideas पर भरोसा दिलाने जरुर आएगा तो फिर आप किसी ग़लतफ़हमी के शिकार हो रहे हैं, इसलिये कहा जाता है कि जिन्दगी में सब कुछ पाल लेना लेकिन ग़लतफ़हमी मत पालना |

how confident do you feel

जब आप खुद पर trust करने लगेंगे तभी आपके अन्दर एक positive think का निर्माण होगा और जितनी जल्दी आपकी सोच सकारातमक होगी, उतनी ही जल्दी आप अपने lakshy के प्रति honest भी हो जायेंगे, इसलिये अब samay आ चुका है कि आप अपनी life में positive thinking की तरफ बढ़ने की शुरुआत कर दीजिये |

Negative thinking में इतनी taqat होती है कि वो आपको आपका rastaa भी भटका देती है, इसलिये कभी भी आप खुद के अन्दर नकारात्मक सोच को बढ़ने मत दीजिये क्योंकि अगर आपको अपनी life में कुछ भी हासिल करना है तो आपको खुद के ऊपर trust करना ही पड़ेगा और जब आप खुद के ऊपर भरोसा करने लगेंगे, तभी दुनिया आपकी काबिलियत को भी देखेगी |

how to make confident yourself

अक्सर हमारी जिन्दगी इसी बात को सोचने में चली जाती है कि वह आदमी हमारे बारे में क्या सोचता है ?

अब अगर आपसे कहा जाये कि ये सोचना ही बेवकूफी हैं कि सामने वाला इन्सान आपके बारे में क्या सोचता है क्योंकि सामने वाला इन्सान उतना ही सोचेगा जितना उसका दिमाग है, इसलिये सबसे पहले तो आप ये सोचना बंद कर दीजिये कि “लोग क्या कहेंगे” क्योंकि “लोग कुछ तो कहेंगे” और “लोगों का काम है कहना” और “इस दुनिया का सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग” |

एक ऐसा यूनिक ब्राण्ड बनाइये, जिसके साथ आप खुद को कम्फ़र्टेबल महसूस करते हो 

self confidence in hindi

अगर आप भी हमेशा यही सोचते हैं कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, तो फिर कभी भी आप अपने dimag के उस shanti की अवस्था में नहीं पंहुच पाएंगे, जहाँ पर आपको पहुंचना चाहिए और इस तरह से दूसरों के बारे में सोचने से ही लोगों की jindagi ख़त्म हो जाती है |

आप अपनी जिन्दगी में दूसरों के बारे में सोचने से पहले खुद के ऊपर भरोसा करना सीखिए क्योंकि जितना भरोसा आप खुद के ऊपर करेंगे, उतनी ही aasani से आप लोगों तक अपने ideas को पहुंचा सकते हैं, इसलिये जितना आप खुद पर trust करेंगे आपका काम उतना ही easy हो जायेगा |

अपने जीवन में प्रार्थना और मैडिटेशन के महत्व को समझिये