top ads

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय | pm modi | narendra modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय | pm modi | narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय | pm modi | narendra modi 


biography of narendra modi - नरेन्द्र मोदी सन 2014 में भारत के 17 वें प्रधानमंत्री बने और एक बार फिर से इन्हैं भारत के प्रधानमंत्री पद के लिये नियुक्त किया गया और फिर सन 2019 में वे एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बने |

प्रधानमंत्री पद से पहले ये गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे और वे RSS के समर्थक भी रहे |

 

नरेन्द्र मोदी का जन्म - When was Narendra Modi born?

समुदाय की पुष्टि का आइकॉन

नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को बाम्बे राज्य के वडनगर गाँव में हुआ था| बाम्बे राज्य पहले भारत का ही राज्य था, जिसे 01 मई 1960 को विभाजित कर गुजरात और महाराष्ट्र राज्य की स्थापना की गई | वर्तमान में वड़नगर गाँव गुजरात में है |

इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और इनकी माता का नाम हीराबेन है, ये कुल छः भाई बहन है, जिनमें से ये तीसरे नंबर की संतान हैं | इनका परिवार बहुत ही गरीब था, इनके पिता चाय बेचने का काम करते थे और अपनी संतान का पालन-पोषण करते थे |

 

बालक नरेन्द्र की शिक्षा - Education of Bal Narendra

मोदी की पढाई वड़नगर में हुई, वे पढाई में तो ठीक थे साथ ही खेलकूद और भाषण में उनकी काफी रूचि थी | घर के हालातों को देखते हुए वे पढाई के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम भी करते थे और रेल के डिब्बों में जा जाकर चाय बेचते और अपने पिता की मदद करते |

सन 1980 में उन्होंने गुजरात विश्व विधालय से राजनीती विज्ञान से PG की डिग्री हासिल की |

 

नरेंद्र का जीवनसाथी - Narendra's wife

मोदी की सगाई यशोदाबेन चमनलाल के साथ 13 साल की आयु में की गयी और 17 साल की आयु में शादी हो गयी |

शादी के कुछ दिनों के बाद ही मोदी ने अपना घर छोड़ दिया और खुद को राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया | मोदीजी को बचपन से ही देश से लगाव था, सन् 1962 में जब भारत और चीन का युद्ध हुआ, तब वे जवानों के लिये चाय लेकर जाते थे | ऐसे ही सन् 1965 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ, तब भी उन्होंने जवानों की चाय और भोजन दी व्यवस्था की |

 

करियर की शुरुआत - When did narendra modi start his career?

सन्  1971 में वे RSS ( राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ) के प्रचारक बने  और अपना पूरा समय RSS को देने लगे, वे लोगों के बीच जाते थे और उनकी समस्याओं को ध्यान से समझने लगे | साथ ही उन्होंने BJP ( भारतीय जनता पार्टी ) के साथ मिलकर भी कार्य किये |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय | pm modi | narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय | pm modi | narendra modi


सन् 1975 में राजनितिक विवादों कि वजह से उस समय की प्रधान मंत्री इंदिरागांधी ने देश के कई राज्यों में आपातकाल की घोषणा की, तब अनेक संस्थाओं पर रोक लगाईं गयी, फिर भी मोदीजी ने चुपके-चुपके देश की सेवा की और सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध किया | उसी समय उन्होंने “संघर्षमाँ गुजरात” नामक पुस्तक लिखी, जिसमें गुजरात की राजनीति के बारे में चर्चा की |

मोदीजी के बेहतरीन काम को देखते हुए RSS ने उन्हें BJP (भारतीय जनता पार्टी) में नियुक्त किया और सन 1990 में आडवानी के साथ अयोध्या रथ यात्रा का आयोजन किया, जिससे उनका महत्व ओर बढ़ गया |

 

मुख्य मंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी – When did Narendra Modi become the Chief Minister of Gujarat?

वर्ष 2001 में गुजरात के भुज में भूकंप के बाद वंहा के मुख्य मंत्री केशुभाई पटेल की स्वास्थ्य खराब होने लगी और इसके बाद केशुभाई पटेल की जगह 07 अक्टूबर 2001 को नरेन्द्र मोदी को गुजरात का मुख्य मंत्री नियुक्त किया गया |

उसके बाद फिर सन 2002 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने भरी मतों से जीत हासिल की और एक बार फिर से गुजरात के मुख्य मंत्री बने |

इसी प्रकार मोदीजी के कार्य ने और जनता के प्रेम ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार भी गुजरात का मुख्य मंत्री बनाया |

स्वतन्त्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी  


प्रधान मंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी – Prime Minister tenure of Narendra Modi

वर्ष 2014 मेंमोदीजी भारत के प्रधान मंत्री बने और भारत के प्रधान मंत्री के पद पर रहते हुए मोदीजी ने अनेक कार्य किये और लोगो के दिल में एक बेहतर प्रधान मंत्री के रूप में जगह बना ली |

उसके बाद फिर 2019 के लोकसभा के चुनाव में जनता ने फिर से मोदीजीको एक प्रधान मंत्री के तौर पर स्वीकार किया और फिर से उन्हें भरी मतों से विजयी बनाकर भारत के प्रधान मंत्री के रूप में स्वीकार किया |

प्रधान मंत्रीमोदीजी ने अनेक कार्य किये और इन्ही कार्यो के वजह से लोगो ने नरेन्द्र मोदी को दो बार प्रधान मंत्री बनाया |

 

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाई गयी योजनायें -  Names of schemes run by Prime Minister Narendra Modi

प्रधान मंत्री मोदी के द्वारा भारत में अनेक योजनायें चलाई गयी है और लगातार मोदीजी देश के नागरिकों के लिए नई नई योजनाये लाते रहते है इन्ही योजनाओं में से हम कुछ योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है |

प्रधानमंत्री सुकन्या सम्रद्धि योजना –

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना –

प्रधानमंत्री जनधन योजना –

प्रधानमंत्री आवास योजना –

प्रधानमत्री जीवन ज्योति बीमा योजना –

आयुष्मान भारत योजना –

सांसद आदर्श ग्राम योजना –

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना –

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना –

प्रधानमत्री नेशनल न्यूट्रीशन मिशन / राष्ट्रिय पोषण मिशन –

अटल पेंशन योजना –

प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना –

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना –

प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम –

प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम –

प्रधानमंत्री जन ओषधि योजना  आदि

इस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के हित के लिये और जनता की सेवा के लिये अनेक योजनायें लागू की जा रही है |


भारत के दुसरे प्रधानमंत्री गुलजारीलाल नंदा का जीवन परिचय