top ads

Toys Business Ideas Hindi - खिलोने का बिज़नेस कैसे करें


Toys Business Ideas Hindi - खिलोने का बिज़नेस कैसे करें 

Toys Business Ideas Hindi - खिलोने का बिज़नेस कैसे करें
Toys Business Ideas Hindi - खिलोने का बिज़नेस कैसे करें 


बच्चों को खिलोनों से खेलना काफी अच्छा लगता है और यह बात आज के आधुनिक युग की ही नहीं है बल्कि प्राचीन काल से ही बच्चों का खिलौनों के प्रति काफी लगाव रहा है | 

आज के समय में बच्चों के लिये खिलौने प्लास्टिक और अन्य गैजेट्स के मौजूद है वहीँ पुराने समय में यह खिलौने मिट्टी और स्टील से बनाये जाते थे | 


    Business of toys - खिलौने का बिज़नेस

    दोस्तों, आज हम बात करने वाले है खिलौने के बिज़नेस के बारे में, जो कि एक बहुत ही अच्छा Business ideas माना जाता है और यह बिज़नेस एक small business तो है, किन्तु इस बिज़नेस में प्रॉफिट भी उतना ही अच्छा होता है |

    वैसे तो बच्चों से जुडी हर चीज काफी ट्रेंड में रहती है किन्तु आज हम khilone ka business की बात करें तो यह बिज़नेस भी वर्त्तमान समय में काफी ट्रेंड कर रहा है |

    Business toy ideas

    अब अगर हम बच्चों की बात करें तो बच्चों को खिलोनों से काफी लगाव रहता है और बच्चे खिलौनों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं तथा वे इसे पाने के लिये काफी जीद भी करते है |

    एक बार अगर कोई खिलौना बच्चों को पसंद आ जाता है तो फिर वे किसी की भी सुनना पसंद नहीं करते हैं और वे उसको लेकर ही मानते हैं |

    unique toys business ideas

    पहले के समय में बच्चों के लिये खिलौने उनकी माँ, दादी घर पर ही बना दिया करते थे किन्तु आज के समय में ऐसा नहीं है क्योंकि आज के बदलते समय में माता-पिता को अपने बच्चों के लिये खिलौने बनाने का समय ही नहीं मिलता है |

    अब ऐसे में माता पिता अपने बच्चों के लिये बाज़ार से खिलौने को खरीदना पसंद करते हैं |

     

    खिलौने का बिज़नेस क्या है ?

    अक्सर हमारे दिमाग में यह सवाल अवश्य आता है कि खिलौने का बिज़नेस क्या है और इसे क्यों करना चाहिए या इसे कैसे किया जाता है तो इस तरह के सवाल आना भी एक आम बात है |

    यदि हम बात करें khilone ka business kaise kare तो इस बिज़नेस में आपको बच्चों के मनपसंद खिलौनों को बेचना होता है और फिर मुनाफा कमाना होता है |

    इस बिज़नेस को करने के लिये आप मार्किट से सस्ते दाम पर खिलौने को खरीदकर अपने गाँव या शहर या अपने घर पर इसे शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |

     

    खिलौने का बिज़नेस क्यों करें ?

    Toys Business Ideas Hindi - खिलोने का बिज़नेस कैसे करें
    Toys Business Ideas Hindi - खिलोने का बिज़नेस कैसे करें 


    अक्सर हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि हम इस बिज़नेस को क्यों करें, इसके बावजूद हम कोई प्रोफेशनल बिज़नेस को भी तो कर सकते हैं ना |

    तो फिर इसके जवाब में हम कह सकते हैं कि यह बिज़नेस एक best business ideas है और यह बिज़नेस काफी profitable business ideas है |

    बच्चों और खिलौनों का काफी लगाव रहता है या कहा जाए कि बच्चों को खिलौने काफी ज्यादा पसंद आते हैं और अगर एक बार कोई खिलौना बच्चों को पसंद आ जाये तो फिर वे उसे पाने के लिये काफी जिद करते हैं और फिर उसे बिना ख़रीदे अपने घर नहीं जाते हैं |

    दुनिया में कई तरह के खिलौने है और उन खिलौनों को बच्चों की पसंद के अनुसार ही तैयार किया जाता है तो जाहिर सी बात है कि अगर आप इस बिज़नेस को ट्राई करते हैं तो आपको इसमें अवश्य ही मुनाफा देखने को मिलेगा |

    आज के बदलते युग में खिलौने का चलन में काफी तेजी से बढ़ रहा है और मार्किट में कुछ ऐसे भी खिलौने है जिनके द्वारा बच्चे खेल खेल में कुछ नया सीख भी सकते हैं |

    कुछ खिलौने को तो बच्चों के दिमाग का विकास करने के लिये बनाया जाता है ताकि बच्चे उन खिलौनों के माध्यम से पढाई भी कर सके और मनोरंजन भी |

    अब अगर आप भी इस बिज़नेस को करना चाहते हैं तो फिर यह बिज़नेस भविष्य में काफी तेजी से ग्रो करने वाला एक profitable बिज़नेस होगा |

     

    Khilone ka business kaise kare

    यदि हम बात करें कि खिलौने के बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें तो इसके जवाब में हम कह सकते हैं कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये आपको किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है |

    इस बिज़नेस को आप कहीं पर भी शुरू करके अपनी दिनचर्या मैनेज कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं |

    इस बिज़नेस को करने के लिये आपके पास किसी स्किल और कोर्स की जरुरत नहीं होती है और इसके लिये आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं होती है |

    toys business plan

    आप इस बिज़नेस को अपनी क्रिएटिविटी लगाकर और कम पूंजी में भी शुरू करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं |

    इस बिज़नेस की शुरुआत करने से पहले आपको मार्किट को ध्यान में रखना होगा जहाँ पर बच्चों की आवाजाही बने रहे |

    इस बिज़नेस को आप बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिर, टेम्पो स्टैंड आदि जगह पर शुरू कर सकते हैं |

     

    Khilone ki dukan mein kitna kharcha aata hai

    Toys Business Ideas Hindi - खिलोने का बिज़नेस कैसे करें
    Toys Business Ideas Hindi - खिलोने का बिज़नेस कैसे करें 


    अब अगर बात कि जाए कि खिलौने का बिज़नेस करने में कितना खर्चा आता है तो इसके जवाब में हम कह सकते हैं कि इस बिज़नेस को आप अपने अनुसार शुरू कर सकते हैं |

    जैसे कि अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये ज्यादा रकम निवेश नहीं कर सकते तो फिर आप इसे 10 हजार से लेकर 25 हजार तक भी आसानी से शुरू कर सकते हैं |

    अब अगर आपके पास अधिक बजट है तो फिर आप इस बिज़नेस को 50 हजार से ऊपर 02 लाख तक भी शुरू कर सकते हैं और यदि आपके पास इससे भी अधिक बजट है तो फिर आप इसे अपने अनुसार भी मैनेज कर सकते हैं |

     

    खिलौने की दुकान कहाँ पर खोलें ?

    अब अगर आपने खिलौने का बिज़नेस करने का मन बना लिया है तो फिर अब बात आती है इसे सही लोकेशन पर शुरू करने की |

    इसके लिये आपको एक सही जगह का चयन करना होगा और आपको इसमें ऐसी जगह को चुनना होगा जहाँ पर भीड़भाड़ बनी रहे |

    अब अगर आप एक सही लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो फिर आप किसी बस स्टैंड, रेलवे प्लेटफॉर्म, स्कूल, मॉल, टेम्पो स्टैंड, मंदिर, आदि जगह पर आप शुरू कर सकते हैं |

    यदि आप सही मार्किट में ही अपने बिज़नेस की शुरुआत करते है तो फिर आपको कस्टमर्स के लिये ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा और कस्टमर्स खुद आपके पास खिलौने खरीदने के लिये आयेंगे और फिर इस तरह से आपके यहाँ से खिलौनों की बिक्री काफी आसान हो जाएगी |

     

    खिलौने का व्यापार करने के लिये क्या गवर्मेंट से परमिशन लेनी पड़ती है ?

    यदि कोई व्यक्ति अपनी दिनचर्या चलाने के लिये या कभी कभार इस व्यापार को यानि दीपावली, होली, रक्षाबंधन आदि मेले में करता है तो शायद उसे लाइसेंस की आवश्यकता न हो |

    वहीँ अगर कोई व्यक्ति अपने बिज़नेस का विस्तार करता है या फिर उसे बड़े स्टार पर करता है तो फिर उसे लाइसेंस बनाना अनिवार्य है |

    अगर कोई व्यक्ति इस काम को लम्बे समय तक करना चाहता है तो सबसे पहले गवर्मेंट से परमिशन ले और अपने डॉक्यूमेंट तैयार करें ताकि भविष्य में उसे किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े |

    इन सबके अलावा भी जिस किसी brand के प्रोडक्ट सेल करते हैं उन brand के प्राधिकरण की भी जरुरत होगी |

     

    सबसे सस्ते खिलौने कहां मिलते हैं?

    अब आपको अपनी दुकान के लिये सामान खरीदने के लिये आपको कंपनियों से संपर्क करके उसे कस्टमर को बेचना होगा |

    आप अपने शहर के थोक विक्रेता से भी संपर्क करके उससे थोक में खिलौनों को खरीदकर उसे अपनी दुकान पर बेच सकते हैं |

     

    khilone ke naam in hindi - किस तरह के खिलौने अपनी दुकान पर रखें ?

    आप अपनी दुकान में बच्चों से सम्बंधित सभी प्रकार के खिलौनों को रख सकते हैं ताकि जब भी कोई बच्चा आपकी दुकान पर अपने माता पिता के साथ आता है तो उसे हर प्रकार के खिलौने आसानी से प्राप्त हो सके |

    यदि आप अपने बिज़नेस को एक successful business बनाना चाहते हैं तो फिर आपको अपनी दुकान पर सभी प्रकार के खिलौनों को रखना होगा |

    आमतौर पर आप अपनी दूकान में रिमोट वाली गाड़ी, वॉकर, गुडिया, गुड्डे, टेडी बीयर, रिक्शा आदि खिलौनों को रख सकते हैं |

     

    khilone ki dukan ka vigyapan - अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें ?

    अगर आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग को लेकर परेशान है तो फिर आपको चिंतिंत नहीं होना है और आप कुछ इस प्रकार से अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते हैं |

    जैसे कि अगर आपकी दुकान किसी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर, स्कूल आदि के पास है तो फिर आपके पास कस्टमर अपने आप ही आने लगेगा |

    किन्तु अगर आपका बिज़नेस इस स्थानों से थोड़ी सी दुरी पर है तो फिर आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं |

    आप अपनी दुकान के नाम के पम्पलेट छपवा सकते हैं और फिर उसे शहर में हर जगह पर लगा सकते हैं |

    सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग को कर सकते हैं | जैसे कि फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि |

    घरेलु महिलाओं के लिये 20 बिज़नेस आइडियाज

     

    खिलौनों की बिक्री कैसे करें ?

    वैसे तो खिलौनों की बिक्री करना बहुत ही आसान है और इसे बेचने के अनेक तरीके भी है |

    जैसे कि अपनी दुकान के माध्यम से आप कस्टमर को खिलौनों को बेच सकते हैं |

    इसके अलावा अपनी दुकान के खिलौनों को किराये से देकर भी पैसे कमा सकते हैं |

    साथ ही आप ऑनलाइन खिलौनों को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं |

     

    खिलौने के बिज़नेस में मुनाफा कितना मिलता है ?

    अब अगर बात कि जाए खिलौने के बिज़नेस में मुनाफे की तो यह बिज़नेस एक बेहतरीन बिज़नेस है क्योंकि यह बिज़नेस कभी भी घाटे में नहीं होता है |

    इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका प्रोडक्ट कभी भी ख़राब नहीं होता है और न तो यह सड़ता है और न ही यह गलता है |

    अगर इस बिज़नेस में मुनाफे की बात की जाए तो इसमें किसी भी प्रोडक्ट का कोई फिक्स रेट नहीं होता है और इसमें आप अपने कस्टमर के हिसाब से उनसे डील कर सकते हैं |

    मान लीजिये कि आपके पास एक खिलौना है जिसकी कीमत 200 रुपये है तो आप उसे कस्टमर को 250 से 300 तक आसानी से बेच सकते हैं और यदि आप दिन भर के ऐसे कम से कम 12 से 15 खिलौने भी बेचते हैं तो फिर आपकी डेली की इनकम 1000 रुपये के आसपास अवश्य होगी |

    खिलौने वैसे तो हमेशा बिकने वाले प्रोडक्ट है किन्तु त्योहारों पर इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है |

    इसके अलावा खिलौने जन्मदिवस पर भी काफी ख़रीदे जाते हैं और आये दिन किसी ना किसी का जन्मदिन तो होता ही है |

    इस तरह से अगर आपकी दुकान पर अच्छे कस्टमर्स आने लगे तो फिर आसानी से आप महीने के 30000 रुपये से 50000 तक कमा सकते हैं |

     यह भी पढ़ें - किराने की दुकान का बिज़नेस करना सीखो